मुतालिक के बयान पर कांग्रेस सख्त, कुत्ते से एक पत्रकार की तुलना करने को बताया 'बहुत घटियापन'
Advertisement

मुतालिक के बयान पर कांग्रेस सख्त, कुत्ते से एक पत्रकार की तुलना करने को बताया 'बहुत घटियापन'

पिछले साल पांच सितंबर को 'लंकेश पत्रिका' की संपादक गौरी लंकेश (55) की बेंगलुरु शहर के उपनगरीय इलाके में स्थित उनके आवास पर अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी.

5 सितंबर 2017 को 'लंकेश पत्रिका' की संपादक गौरी लंकेश की हत्या कर दी गई थी. (फाइल फोटो)

बेंगलुरु: कांग्रेस ने पत्रकार गौरी लंकेश की हत्या के संदर्भ में श्रीराम सेना के मुखिया प्रमोद मुतालिक के इस बयान पर सोमवार (18 जून) को तीखी प्रतिक्रिया की जिसमें मुतालिक ने कहा था कि क्या प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से इसकी अपेक्षा की जाए कि जब भी ‘‘ कर्नाटक में कोई कुत्ता मरे’’ तो वह इसपर कुछ कहें. मुतालिक ने रविवार (17 जून) को यहां एक सार्वजनिक कार्यक्रम में यह टिप्पणी की थी. 

  1. मुतालिक के बयान पर बिफरी कांग्रेस.       
  2. श्रीराम सेना के प्रमुख ने कांग्रेस पर साधा था निशाना.
  3. पत्रकार गौरा लंकेश की हत्या पर दिया था मुतालिक ने बयान.

पिछले साल पांच सितंबर को 'लंकेश पत्रिका' की संपादक गौरी लंकेश (55) की बेंगलुरु शहर के उपनगरीय इलाके में स्थित उनके आवास पर अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. पुलिस के अनुसार, अज्ञात हमलावरों ने कुल सात गोलियां मारी जिनमें तीन (दो छाती और एक माथे पर) गौरी को लगीं थीं.

कांग्रेस के प्रवक्ता मनीष तिवारी ने कहा कि एक पत्रकार की तुलना कुत्ते से करना बहुत घटियापन है. उन्होंने पूछा कि क्या मोदी इन टिप्पणियों की निंदा करेंगे या नहीं. तिवारी ने ट्विटर पर लिखा, ‘‘यह घिनौना और वमनकारी है ... श्री राम सेना के मुखिया प्रमोद मुतालिक ने पत्रकार गौरी लंकेश की तुलना कुत्ते से की.’’ उन्होंने लिखा, ‘‘श्रीमान प्रधानमंत्री आपने गौरी लंकेश की हत्या की निंदा तो नहीं की थी, अब क्या इसे भी आप अनदेखा करेंगे.’’

उल्लेखनीय है कि अंधविश्वास विरोधी एवं तर्कवादी नरेंद्र दाभोलकर, वाम नेता गोविंद पानसारे, कन्नड़ लेखक एमएम कलबुर्गी और लंकेश की हत्या के संदर्भ में मुतालिक ने कहा था, ‘‘हर कोई कह रहा है कि गौरी लंकेश की हत्या की साजिश हिंदू समूहों ने रची. लेकिन महाराष्ट्र में दो हत्याएं हुई, कर्नाटक में दो हत्याएं हुई, वे कांग्रेस के शासन में ही हुईं.’’

श्रीराम सेना के मुखिया ने कहा था, ‘‘कांग्रेस सरकार की नाकामी पर कोई सवाल नहीं उठाता ... इसके बजाए वामपंथी बुद्धिजीवी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से कहते हैं कि गौरी लंकेश के बारे में वह कुछ बोलें.’’ मुतालिक ने कहा, ‘‘कर्नाटक में हर बार किसी कुत्ते के मरने पर आप मोदी से प्रतिक्रिया की उम्मीद करते हैं?’’

'कर्नाटक में कोई कुत्ता भी मर जाए तो क्या PM मोदी जिम्मेदार हैं', श्रीराम सेना के नेता का बेतुका बयान

मुतालिक ने सोमवार (18 जून) को स्पष्टीकरण दिया कि वह गौरी लंकेश की तुलना कुत्ते से नहीं करना चाहते थे, वह केवल इतना जानना चाह रहे थे कि प्रधानमंत्री को हर मौत (राज्य में होने वाली) पर प्रतिक्रिया देनी चाहिए या नहीं. श्री राम सेना पुलिस की जांच के दायरे में तब आई थी जब गौरी लंकेश हत्या की जांच कर रहे विशेष जांच दल ने उसके विजयपुरा के जिला अध्यक्ष राकेश मठ को पूछताछ के लिए बुलाया था. लंकेश हत्या मामले में मुख्य आरोपी परशुराम वाघमारे से दूरी बनाते हुए मुतालिक ने कहा कि, ‘‘श्री राम सेना और वाघमारे के बीच कोई संबंध नहीं है. वह हमारे संगठन का सदस्य नहीं है.’’

Trending news