गौरी लंकेश हत्‍याकांड : राहुल बोले, सच को दबाया नहीं जा सकता
Advertisement
trendingNow1340179

गौरी लंकेश हत्‍याकांड : राहुल बोले, सच को दबाया नहीं जा सकता

राहुल गांधी और केंद्रीय मंंत्री राज्‍यवर्धन सि‍ंंह राठौड़ ने गौरी लंकेश की हत्‍या की न‍िंंदा की है. 

फाइल फोटो

नई दिल्ली, तिरूवनंतपुरम, कोलकाता : कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने वरिष्ठ कन्नड़ पत्रकार गौरी लंकेश की हत्या की निंदा की और कहा कि सच को कभी दबाया नहीं जा सकता. 
राहुल ने ट्वीट किया, ‘‘सच को कभी दबाया नहीं जा सकता . गौरी लंकेश हमारे दिलों में बसती हैं. मेरी संवेदनाएं और प्यार उनके परिवार के साथ है. दोषियों को सजा मिलनी चाहिए.’’ 

केंद्रीय खेल राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) राठौड़ ने ट्वीट किया, ‘‘बेंगलुरू से गौरी लोकेश की जघन्य हत्या की खबर है. मैं पत्रकारों के खिलाफ हिंसा की निंदा करता हूं.’

कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल ने ट्वीट किया, ‘‘ गौरी एक तर्कशील थीं, जिन्हें गोलियों से शांत करा दिया गया. उनकी हत्या उन लोगों को चुप कराने का प्रयास है, जो विपरीत विचार रखते हैं. दुर्भाग्यपूर्ण है.’’ 

दिल्ली में प्रेस क्लब ऑफ इंडिया और विमन्स प्रेस क्लब (आईडब्ल्यूपीसी) ने वरिष्ठ पत्रकार गौरी की हत्या की कड़े शब्दों में निंदा की है. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पत्रकार हत्या मामले को ‘बेहद दुर्भाग्यपूर्ण’ और ‘खतरनाक’ करार दिया. 

हिंदुत्ववादी राजनीति के खिलाफ खुलकर विचार जाहिर करने वाली वरिष्ठ पत्रकार गौरी लंकेश की राज राजेश्वरी इलाके में उनके आवास के प्रवेश द्वार पर अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी. गौरी कन्नड़ टैबलॉयड ‘गौरी लंकेश पत्रिका’ का संपादन करती थीं. इसके अलावा कुछ दूसरे प्रकाशन की भी मालकिन थीं.

Trending news