GES 2017: 13 से लेकर 85 साल के उद्यमी कर रहे हैं शिरकत, जानें 10 खास बातें-
Advertisement

GES 2017: 13 से लेकर 85 साल के उद्यमी कर रहे हैं शिरकत, जानें 10 खास बातें-

ऑस्ट्रेलिया के हेमिश महज 13 साल के हैं और वह दो वेबसाइट तथा तीन आईओएस ऐप के मालिक हैं. 

जीईएस 2017 में दुनिभाभर के करीब 2000 लोग शिरकत कर रहे हैं

हैदराबाद: तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद दुनिया के सबसे बड़े बिजनेस समिट जीईएस 2017 की मेजबानी कर रहा है. भारत में पहली बार इसका आयोजन किया जा रहा है. भारत-अमेरिका के सहयोग से हो रहा दुनिया का सबसे बड़ा स्टार्टअप समारोह कई मायनों में अन्य सम्मेलनों से अलग है. इस सम्मेलन में दुनिया के 1500 से ज्यादा उद्यमी विकास की नई कहानी कहते नजर आएंगे. अमेरिका की तरफ से अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की बेटी और बिजनेस आर्थिक सलाहकार इवांका ट्रंप 350 प्रतिनिधियों के साथ यहां पहुंच चुकी हैं. ऑस्ट्रेलिया के हेमिश फिनलायसन इस सम्मेलन में शिरकत करने वाले सबसे कम उम्र के उद्यमी हैं. हेमिश महज 13 साल के हैं और वह दो वेबसाइट तथा तीन आईओएस ऐप के मालिक हैं. अहम बात यह है कि हिमेश ऑटिज्म स्पेक्ट्रम डिसऑर्डर (ASD) से पीड़ित हैं. उनकी यह वेबसाइट ASD से पीड़ित लोगों को राह दिखाने का काम कर रही है. 

  1. हैदराबाद में लगा दुनिया का सबसे बड़ा बिजनेस मेला
  2. 52 फीसदी महिलाएं कर रही हैं जेेईएस में शिरकत
  3. ऑस्ट्रेलिया के हेमिश फिनलायसन हैं 13 साल को उद्यमी

जीईएस 2017 के बारें जानें खास बातें- 

  • फोकस बिंदू- ऊर्जा व बुनियादी ढांचा, डिजिटल अर्थव्यवस्था व टेक्नॉलाजी, हेल्थ एंड लाइफ साइंस, मीडिया एंड एंटरटेनमेंट.
  • 127 देशों के 1,200 से ज्यादा युवा उद्यमी हिस्सा ले रहे हैं. सम्मेलन का विषय ‘वूमेन फर्स्ट, प्रॉस्पेरिटी फॉर ऑल' है. 
  • अमेरिका से आया है 350 अधिकारी और कारोबारियों का दल. डोनाल्ड ट्रंप की बेटी इवांका ट्रंप कर रही हैं दल की अगुवाई.
  • 52.5 प्रतिशत महिलाओं की भागीदारी. अफगानिस्तान, सऊदी अरब समेत 10 देशों से केवल महिला प्रतिनिधि आ रही हैं. 
  • 31 फीसदी उद्यमियों की उम्र 30 साल से कम. सबसे कम उम्र का उद्यमी 13 साल का और सबसे बुजुर्ग उद्यमी 84 का साल. 
  • हैदराबाद के टेनिस स्टार सानिया मिर्जा और बेडमिंटन स्टार पुलेला गोपीचंद दुनिया के सामने रखेंगे अपने अनुभव और विचार.
  • थ्री इडियट्स मूवी में फुंग सुक वांगड़ू की प्ररेणा रहे लद्दाख के सोनम वांगचक अपने अनुभवों को दुनिया के सामने रखेंगे.
  • दुनिया के मशहूर शैफ विकास खन्ना बताएंगे कि बिना किसी सहारे के वे अमिरिका की सबसे बड़ी रेस्त्रा चैन के मालिक बने.
  • भारत के 500 में 35 लोगों को मौका दिया जाएगा कि पूरी दुनिया के सामने वे अपने उत्पाद रख कर बिजनेस साझेदारी हासिल करें.
  • भारत से 100 स्टार्टअप वर्जुअल एक्जीबिशन के जरिए अपने हुनर और विचारों को एक-दूसरे से साझा करेंगे. 

Trending news