कश्‍मीर में तनाव बरकरार; मोबाइल-इंटरनेट सेवा निलंबित, आवाजाही पर भी रोक
Advertisement

कश्‍मीर में तनाव बरकरार; मोबाइल-इंटरनेट सेवा निलंबित, आवाजाही पर भी रोक

जम्मू एवं कश्मीर के हंदवाड़ा जिले में एक स्कूली छात्रा के साथ कथित छेड़छाड़ से भड़के प्रदर्शनकारियों और सुरक्षा बलों के बीच हुई झड़प में चार लोगों की मौत के बाद कश्मीर में गुरुवार को मोबाइल इंटरनेट सेवा पर रोक लगा दी गई है। वहीं, इलाके में तनाव का माहौल देखते हुए लोगों की आवाजाही पर भी रोक लगा दी गई है। दूसरी ओर, अलगाववादी नेताओं ने घाटी में बंद का ऐलान किया है।

कश्‍मीर में तनाव बरकरार; मोबाइल-इंटरनेट सेवा निलंबित, आवाजाही पर भी रोक

श्रीनगर : जम्मू एवं कश्मीर के हंदवाड़ा जिले में एक स्कूली छात्रा के साथ कथित छेड़छाड़ से भड़के प्रदर्शनकारियों और सुरक्षा बलों के बीच हुई झड़प में चार लोगों की मौत के बाद कश्मीर में गुरुवार को मोबाइल इंटरनेट सेवा पर रोक लगा दी गई है। वहीं, इलाके में तनाव का माहौल देखते हुए लोगों की आवाजाही पर भी रोक लगा दी गई है। दूसरी ओर, अलगाववादी नेताओं ने घाटी में बंद का ऐलान किया है। घाटी में मंगलवार से जारी हिंसक विरोध प्रदर्शनों के बाद से तनाव बरकरार है। इसके चलते कश्मीर के कई हिस्सों में लगातार दूसरे दिन कर्फ्यू जैसे हालात रहे और कुछ क्षेत्रों में मोबाइल इंटरनेट सेवा को निलंबित कर दिया गया।

अधिकारियों का कहना है कि ऐसा असामाजिक तत्वों द्वारा फैलाई जाने वाली अफवाहों को रोकने के उद्देश्य से किया गया है। हालांकि सेवा प्रदाता कंपनियां मोबाइल इंटरनेट पर रोक के बारे में फिलहाल कुछ नहीं कह रही हैं, लेकिन एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी का कहना है कि यह कदम अफवाहों को फैलने से रोकने के लिए उठाया गया है।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा शहर, करालगुंद, हंदवाड़ा, मागम और लांगेट इलाकों में कानून और व्यवस्था बनाए रखने के लिए कड़े प्रतिबंध लगा दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि मंगलवार को हंदवाड़ा में एक सैनिक द्वारा एक लड़की से कथित तौर पर छेड़छाड़ किए जाने के खिलाफ शुरू हुए विरोध प्रदर्शनों के दौरान तीन लोगों की मौत के बाद प्रतिबंध लगाए गए। एक अन्य युवक की मौत कल कुपवाड़ा के दुर्गमुल्ला इलाके में उक्त घटना के विरोध में प्रदर्शन करने के दौरान हुई।

 

अधिकारी ने कहा कि श्रीनगर शहर के छह पुलिस थाना क्षेत्रों में भी प्रतिबंध जारी रहे। वहां कल पथराव की कई छिटपुट घटनाओं की खबरें आईं। अधिकारी ने कहा कि प्रभावित थाना क्षेत्रों में सफाकदल, महाराजगंज, खानयार, नौहट्टा, रैनावाड़ी और मैसुमा शामिल हैं। अलगाववादी समूहों की ओर से बुलाए गए बंद के कारण घाटी में सामान्य जनजीवन प्रभावित रहा। बंद के कारण बाजार बंद रहे और सार्वजनिक वाहन सड़कों से गायब रहे। अधिकारी ने कहा कि प्रशासन ने अफवाहों पर काबू रखने के लिए उत्तर कश्मीर के इलाकों में मोबाइल इंटरनेट सेवाएं निलंबित कर दी हैं। हालांकि घाटी के अधिकतर हिस्सों में स्थिति अब तक शांतिपूर्ण रही है लेकिन दक्षिण कश्मीर के कुलगाम शहर समेत कुछ इलाकों से पथराव की घटनाओं की जानकारी मिली है। अधिकारी ने कहा कि कुलगाम में हुए पथराव में एक कैब चालक घायल हो गया था।

कुपवाड़ा, बारामूला, बांदीपोरा तथा गांदेरबल जिलों में गुरुवार सुबह उपभोक्ताओं को मोबाइल इंटरनेट सेवा नहीं मिली। श्रीनगर तथा दक्षिण कश्मीर के बाशिंदों ने भी कहा कि सुबह उन्हें मोबाइल इंटरनेट सेवा नहीं मिली। अधिकारियों ने बताया कि मोबाइल इंटरनेट सेवा पर निलंबन एक अस्थाई कदम है और स्थिति सामान्य होते ही सेवा बहाल कर दी जाएगी। उल्लेखनीय है कि उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में पथराव कर रही भीड़ तथा सुरक्षा बलों के बीच झड़प में मंगलवार से अब तक चार लोगों की मौत हो चुकी है।

समस्या की शुरुआत स्थानीय लोगों के इस आरोप के बाद हुई कि एक जवान ने हंदवाड़ा शहर में मंगलवार को एक स्कूली छात्रा से छेड़छाड़ की कोशिश की।

Trending news