टीएपीएस को संवर्धित यूरेनियम के लिए भारत-रूस ने समझौता किया
Advertisement

टीएपीएस को संवर्धित यूरेनियम के लिए भारत-रूस ने समझौता किया

भारत ने तारापुर परमाणु ऊर्जा संयंत्र (टीएपीएस) के लिए संवर्धित यूरेनियम मुहैया कराने के लिए रूस के साथ मंगलवार को एक और समझौते पर हस्ताक्षर किए।

नई दिल्ली : भारत ने तारापुर परमाणु ऊर्जा संयंत्र (टीएपीएस) के लिए संवर्धित यूरेनियम मुहैया कराने के लिए रूस के साथ मंगलवार को एक और समझौते पर हस्ताक्षर किए।

रूस के ऊर्जा विभाग रोसातम के तहत काम करने वाली सहायक कंपनी द टीवीईएल फुएल कंपनी ने संवर्धित यूरेनियम ईंधन की आपूर्ति के लिए भारत के परमाणु उर्जा विभाग (डीएई) के साथ समझौते पर हस्ताक्षर किये।

रोसातम के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘हैदराबाद स्थित तारापुर परमाणु उर्जा केंद्र के असेंबली प्रोडक्शंस साइट ईंधन परमाणु ईंधन केंद्र को 2015 में श्रृंखलाबद्ध आपूर्ति किये जाने की योजना है। डीएई के साथ सहयोग के तहत टीवीईएल कुडनकुलम परमाणु उर्जा संयंत्र के पहले और दूसरी उर्जा इकाइयों के लिए परमाणु ईंधन मुहैया कराता है।’’

Trending news