आज से शुरू होने वाली रेल यात्रा को इन आसान सवाल-जवाब में अच्छी तरह समझिए
Advertisement
trendingNow1679894

आज से शुरू होने वाली रेल यात्रा को इन आसान सवाल-जवाब में अच्छी तरह समझिए

गृह मंत्रालय ने कहा है कि कन्फर्म टिकट है तो स्टेशन जाने के लिए पास की जरूरत नहीं. 

(फाइल फोटो)

नई दिल्ली: कोरोना (Coronavirus) काल में लॉकडाउन 3.0 के बीच आज से 15 विशेष ट्रेनें शुरू हो रही हैं. गृह मंत्रालय ने कहा है कि कन्फर्म टिकट है तो स्टेशन जाने के लिए पास की जरूरत नहीं. हालांकि इसे लेकर आज भी लोगों के मन में तमाम सवाल हैं आपके मन में भी होंगे. ऐसे में हमने कुछ सवालों की लिस्ट और उनके जवाब तैयार किए हैं. आइये एक नजर डालें...

  1. लॉकडाउन 3.0 के बीच आज से 15 स्पेशल ट्रेनों की शुरूआत
  2. कन्फर्म ई-टिकट वाले यात्रियों के स्टेशन पहुंचने पर रोक नहीं
  3. स्टेशन में एंट्री से पहले थर्मल स्क्रीनिंग जरूरी

सवाल- एक दिन में कितनी ट्रेन चलेंगी ?
जवाब- फिलहाल हर दिन 15 ट्रेनें चलेंगी 

सवाल - ट्रेनों के टिकट कब और कैसे खरीदे जाएंगे ?
जवाब- टिकटों की बुकिंग सिर्फ ऑनलाइन होगी. IRCTC पर टिकटों की बुकिंग शुरू हो चुकी है.

सवाल- क्या लोग रेलवे स्टेशन पर जाकर टिकट ले पाएंगे ? 
जवाब- नहीं, IRCTC से सिर्फ ऑनलाइन टिकट बुक होंगे. 

सवाल- स्पेशल ट्रेनों का किराया कितना होगा?
जवाब- इन ट्रेनों में राजधानी एक्सप्रेस का किराया लागू होगा.

सवाल- ट्रेन में स्लीपर, AC और जनरल तीनों तरह के कोच होंगे?
जवाब- नहीं, अभी सिर्फ AC स्पेशल ट्रेनें ही चलेंगी.

सवाल- कितने दिन पहले तक टिकट की बुकिंग हो सकती है?
जवाब- यात्रा से 7 दिन पहले टिकट बुक कर सकते हैं.

सवाल- क्या टिकट कैंसल भी करा सकते हैं?
जवाब- 24 घंटे पहले तक कैंसल करा सकते हैं, 50% ही रिफंड मिलेगा.

सवाल- ट्रेन से सफर के दौरान यात्रियों को खाना मिलेगा? 
जवाब- हां, डिब्बाबंद खाना खरीद सकते हैं पर घर से खाना लाने की सलाह है.

सवाल- क्या वेटिंग टिकट मिलेगा?
जवाब- हां, वेटिंग मिलेगा लेकिन कन्फर्म होने पर ही यात्रा कर पाएंगे. 

क्या- क्या RAC टिकट मिलेगा?
जवाब- नहीं, RAC टिकट नहीं मिलेगा.

सवाल- यात्रा से कितनी देर पहले स्टेशन पहुंचना होगा?
जवाब- 90 मिनट पहले स्टेशन पहुंचना होगा.

सवाल- यात्री स्टेशन तक कैसे पहुंचेंगे?
जवाब- कन्फर्म रेल टिकट स्टेशन तक पहुंचने का पास होगा. 

सवाल- रेलवे स्टेशन पर स्वास्थ्य जांच भी होगी?
जवाब- हां, थर्मल जांच के बाद ही यात्रा कर पाएंगे.

सवाल- कोरोना के लक्षण होने पर भी यात्रा कर पाएंगे?
जवाब- नहीं, संक्रमण के लक्षण पर यात्रा नहीं कर पाएंगे.  

सवाल- क्या मास्क पहनना ज़रूरी होगा?
जवाब- यात्रा के लिए मास्क अनिवार्य होगा.

सवाल- क्या यात्रा में चादर और कंबल मिलेगा?
जवाब-  चादर और कंबल नहीं मिलेगा. 

सवाल- क्या सफर करने वालों को क्वारंटीन किया जाएगा?
जवाब- ये राज्य सरकारें तय करेगी.

सवाल- नई दिल्ली में स्टेशन पर कहां से प्रवेश मिलेगा ?
जवाब- नई दिल्ली स्टेशन में पहाड़गंज की ओर से प्रवेश मिलेगा. 

सवाल- क्या ट्रेन सिर्फ आखिरी स्टेशन पर रुकेगी ?
जवाब- नहीं, बीच के कुछ स्टेशन पर भी ट्रेन रुकेगी यात्री निर्धारित स्टेशन पर उतर और चढ़ सकते हैं.

सवाल - स्टेशन से घर पहुंचने की क्या व्यवस्था होगी?
जवाब- यात्रियों को घर पहुंचाना राज्य सरकारों की जिम्मेदारी क्वारंटीन पर भी राज्य सरकारें ही फैसला लेंगी.

सवाल- क्या सब-अर्बन ट्रेनें भी शुरू हो रही है ?
जवाब- नहीं, अभी ऐसा कोई ऐलान नहीं हुआ है.

LIVE TV

Trending news