जम्मू और कश्मीर: जेडीयू ने किया शहरी निकाय और पंचायत चुनाव लड़ने का ऐलान
Advertisement

जम्मू और कश्मीर: जेडीयू ने किया शहरी निकाय और पंचायत चुनाव लड़ने का ऐलान

जदयू के प्रदेश अध्यक्ष जीएम शाहीन ने कहा,‘हम राज्यपाल सत्यपाल मलिक से अपील करते हैं कि हमारे उम्मीदवारों और प्रत्याशियों की पर्याप्त सुरक्षा सुनिश्चित करें.'

(प्रतीकात्मक फोटो)

जम्मू: जम्मू कश्मीर में जेडी(यू) की इकाई ने बुधवार को शहरी स्थानीय निकाय एवं पंचायत चुनाव में हिस्सा लेने का ऐलान किया लेकिन अपने प्रत्याशियों के लिए पर्याप्त सुरक्षा की मांग की.  जदयू के प्रदेश अध्यक्ष जीएम शाहीन ने कहा, ‘हम शहरी स्थानीय निकाय और पंचायत चुनाव लड़ेंगे. उत्तर कश्मीर के कुपवाड़ा और बारामूला जिलों के हमारे प्रत्याशियों ने संबंधित प्राधिकारियों से फॉर्म लेना शुरू कर दिया है.’’ 

उन्होंने कहा,‘हम राज्यपाल सत्यपाल मलिक से अपील करते हैं कि हमारे उम्मीदवारों और प्रत्याशियों की पर्याप्त सुरक्षा सुनिश्चित करें और निष्पक्ष तथा स्वतंत्र चुनाव सुनिश्चित करें.’ 

शाहीन ने नेशनल कॉन्फ्रेंस और पीपल्स डेमोक्रेटिक पार्टी पर चुनाव का बहिष्कार कर राजनीति करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि यदि ऐसा था तो दोनों पार्टियों ने लद्दाख स्वायत्त पर्वतीय विकास परिषद के चुनाव में हिस्सा क्यों लिया?’

बता दें 15 सितंबर को जम्मू कश्मीर के गर्वनर सत्यपाल मलिक ने राजनीतिक दलों से पंचायत चुनाव और शहरी स्थानीय निकाय चुनावों में भाग लने की अपील की थी. उन्होंने कहा था, 'मैं उनसे अपील करता हूं कि वे चुनाव में भाग लें. चुनाव न तो मेरे लिए हैं और न दिल्ली के लिए चुनाव जम्मू-कश्मीर की जनता के लिए हैं. 

राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने कहा था, 'आर्टिकल 35 ए का मामला न्यायालय के विचाराधीन है. हम कह चुके हैं कि जब तक नई सरकार नहीं बनती हम कोई स्टैंड नहीं ले सकते. मैं उनसे अपील करता हूं कि वह चुनाव में भाग लें. चुनाव न तो मेरे लिए हैं और न दिल्ली के लिए चुनाव जम्मू-कश्मीर की जनता के लिए हैं. 

 

 

Trending news