तेजस ट्रेन में हर सीट पर LCD और Wi-Fi का मज़ा, और भी है बहुत कुछ, देखें तस्वीरें
Advertisement
trendingNow1325878

तेजस ट्रेन में हर सीट पर LCD और Wi-Fi का मज़ा, और भी है बहुत कुछ, देखें तस्वीरें

 भारतीय रेलवे मुंबई और गोवा के बीच रेलवे जून से प्रीमियर ट्रेन 'तेजस' की शुरुआत करने जा रहा है.मीडिया सूत्रों के मुताबिक इस ट्रेन के यात्रियों को सेलिब्रिटी शेफ द्वारा तैयार व्यंजन खाने को मिलेंगे. इस खास ट्रेन में हर सीट पर एलसीडी स्क्रीन, चाय कॉफी के लिए वेंडिग मशीन का मज़ा मिलेगा.

तेजस ट्रेन में हर सीट पर LCD और Wi-Fi का मज़ा, और भी है बहुत कुछ...

नई दिल्ली: भारतीय रेलवे मुंबई और गोवा के बीच रेलवे जून से प्रीमियर ट्रेन 'तेजस' की शुरुआत करने जा रहा है.मीडिया सूत्रों के मुताबिक इस ट्रेन के यात्रियों को सेलिब्रिटी शेफ द्वारा तैयार व्यंजन खाने को मिलेंगे. इस खास ट्रेन में हर सीट पर एलसीडी स्क्रीन, चाय कॉफी के लिए वेंडिग मशीन का मज़ा मिलेगा.

20 डिब्बों वाले तेजस एक्सप्रेस में स्वचालित दरवाजे और पूरी तरह बंद गैंगवे (डिब्बों को जोड़ने वाला रास्ता) होंगे. यह भारतीय रेलवे की इस तरह की पहली ट्रेन होगी. इस समय स्वचालित दरवाजे केवल मेट्रो में ही हैं. मुंबई-गोवा मार्ग पर शुरू होने के बाद यह ट्रेन सेवा दिल्ली-चंडीगढ़ मार्ग पर भी शुरू की जा सकती है.

रेल मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि तेजस चूंकि एक नई प्रीमियर क्लास ट्रेन है, इसमें चाय, कॉफी वेडिंग मशीन, पत्रिका, स्नैक्स टेबल सहित कई सुविधाएं होंगी. इसके अलावा टेन में बायो वैकम शौचालयों, टॉयलेट इंगेजमेंट बोर्ड, हैंड ड्रायर, सेंसराइज्ड टैप, वाई फाई सहित कई विशिष्ट सुविधाएं भी होंगी. 

तेजस ट्रेन की ये रहीं खासियतें-

- मेट्रो की तरह स्लाइडिंग डोर वाली और मॉडर्न सुविधाओं से लैस होगी ये ट्रेन

-तेजस ट्रेन में विमानों की तरह ही सीट पर टीवी स्क्रीन, जीपीएस के जरिए अगले रेलवे स्टेशन की सूचना मिलेगी

-स्मोक डिटेक्शन सिस्टम और चाय-कॉफी की वेंडिंग मशीनें लगाना शामिल है

- ट्रेन में सेलिब्रिटी शेफ द्वारा तैयार मनपसंद खाना मिलेगा 

-ट्रेन में बायो वैक्यूम टॉयलेट होंगे, जिनमें पानी का लेवल बताने के लिए इंडिकेटर होंगे

-बाथरूम में सेंसर वाले नल और हैंड ड्रायर होंगे

-हर कोच में इंटीग्रेटेड ब्रेल डिस्प्ले, डिजिटल डेस्टीनेशन बोर्ड्स और इलेक्ट्रॉनिक रिजर्वेशन चार्ट भी होंगे

तेजस के कोच में आग और धुएं का पता लगाने वाला और उन्हें रोकने वाला सिस्टम भी शामिल है

-तेजस के कोच में वाई-फाई सुविधा होगी

-इंटीरियर डिजायन को बेहद खास बनाया गया है

-एग्जीक्यूटिव क्लास और चेयर कार वाली तेजस एक्सप्रेस में कैटरिंग सर्विस राजधानी और शताब्दी ट्रेनों की तरह होगी

- चलती ट्रेन में इसके गेट लॉक होंगे और कोई भी पैसेंजर अंदर से गेट को नहीं खोल पाएगा

-इस तरह के गेट का फायदा यह होगा कि ट्रेन में लूटपाट जैसी अपराधिक घटनाओं पर भी रोक लग सकेगी

-ट्रेन के अंदर का कलर बाहर के कलर से मैच करेगा जिससे पैसेंजर्स को वर्ल्ड क्लास ट्रैवलिंग का अहसास मिलेगा

देखें तस्वीरें-

fallback

fallback

 

 

Trending news