रिटायर हो रहे डिसा होंगे 'सेट'!
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh307848

रिटायर हो रहे डिसा होंगे 'सेट'!

मौजूदा मुख्य सचिव एंटोनी डिसा 31 अक्टूबर को रिटायर होने जा रहे हैं लेकिन उनकी सेवानिवृत्ति के पहले ही उनको सेट किया जा चुका है खबर है कि उन्हें नई ज़िम्मेदारी दी जा रही है पढ़िए पूरी ख़बर।

रिटायर हो रहे डिसा होंगे 'सेट'!

भोपाल: 31 अक्टूबर को रिटायर हो रहे मुख्य सचिव एंटोनी डिसा को सरकार नई ज़िम्मेदारी दे सकती है।

ख़बरों के मुताबित एंटोनी डिसा को रियल एस्टेट रेगुलेटरी अथॉरिटी का चेयमैन बनाया जा सकता है।

दरअसल रियल एस्टेट रेगुलेटरी बिल लागू करने वाला एमपी पहला राज्य है।

जिसका गजट नोटिफ़िकेशन 22 अक्टूबर को हुआ था, और इसे मंगलवार को सार्वजनिक कर दिया गया।

इस एक्ट के लागू होने के बाद अब बिल्डर्स अपनी मनमानी नहीं कर सकेंगे।

यानि अब घर खरीदने वालों के हितों की रक्षा होगी।

इस एक्ट के तहत अब बिल्डर्स अगर पज़ेशन देने में देरी करेंगे तो उनपर कार्रवाई होगी।

बिल में रियल एस्टेट रेगुलेटर बनाने का भी प्रावधान है, जिससे प्रॉपर्टी से जुड़े विवाद आसानी से सुलझ पाएंगे। 

Trending news