Jan Ashirwad Yatra: दूसरी यात्रा के लिए नीमच ही क्यों? 3 कारणों से हुआ राजनाथ सिंह का चुनाव; जानें BJP का प्लान
Advertisement

Jan Ashirwad Yatra: दूसरी यात्रा के लिए नीमच ही क्यों? 3 कारणों से हुआ राजनाथ सिंह का चुनाव; जानें BJP का प्लान

Jan Ashirwad Yatra Neemach: मध्य प्रदेश से निकलने वाली 5 आशीर्वाद यात्राओं के कड़ी में दूसरी यात्रा को आज रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) रवाना करेंगे. ये यात्रा रथों के साथ नीमच से रवाना होगी. जानिए आखिर नीमच से क्या है बीजेपी का चुनावी प्लान.

Jan Ashirwad Yatra: दूसरी यात्रा के लिए नीमच ही क्यों? 3 कारणों से हुआ राजनाथ सिंह का चुनाव; जानें BJP का प्लान

Jan Ashirwad Yatra: भोपाल/नीमच। मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव 2023 (MP Assembly Election) में विजय हासिल करने के लिए बीजेपी पूरे एक्शन मूड में है. इसके लिए भारतीय जनता पार्टी प्रदेश के अलग-अगल हिस्सों से 5 आशीर्वाद यात्रा निकाल रही है जो कई विधानसभा क्षेत्रों के कवर करते हुए एक स्थान पर समाप्त होंगी. तब एक सभा के साथ पीएम मोदी का संबोधन होगा. पहली यात्रा को सतना जिले के चित्रकूट से बीजेपी अध्यक्ष जीपी नड्डा न रवानी किया. अब दूसरी यात्रा को नीमच से रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह रवाना (Rajnath Singh In Neemach) करने जा रहे हैं.

क्या है यात्रा का सफर?
आज शाम करीब 4 बजे राजनाथ सिंह नीमच से यात्रा को रवानी करेंगे. ये यात्रा 12 जिलों को साथती हुई भोपाल पहुंचेगी. इसका असर राजस्थान में भी हो सकता है. ये यात्रा भोपल पहुंचने तक 12 जिलों के 44 विधानसभा क्षेत्र से गुजरेगी. इसमें 17 दिन में 2 हजार किमी के सफर के दौरान 65 मंच सभाएं , 100 रथ सभाएं होंगी.

Ramraja Lok भूमिपूजन से पहले हुई आतिशबाजी, भव्य दिखा ओरछा का जहांगीर महल

नीमच से यात्रा चलाने का उद्देश्य क्या है?
- नीमच-मंदसौर के साथ चित्तौड़गढ़ के राजपूतों को साधा जाएगा. चूंकी, राजनाथ खुद राजपूत हैं इसलिए नीमच की यात्रा को वो रवाना कर रहे हैं.
- यात्रा 12 जिलों के 44 विधानसभा क्षेत्र से गुजरेगी. ये ज्यादातर इलाके राजपूत बाहुल्य है या फिर यहां राजपूतों की चलती है.
- यात्रा के इलाके में करणी सेना से प्रभावी है. सेना के एक बड़ा धड़ा बीजेपी से नाराज है. इस कारण इस यात्रा से डैमेज कंट्रोल की कोशिश होगी.
- इस यात्रा के जरिए राजपूत और पाटीदार समाज के साथ MP से सटे राजस्थान में भी बीजेपी चुनाव प्रचार कर जाएगी.

ये भी पढ़ें: रामराजा लोक के साथ निवाड़ी को 424 करोड़ की सौगात, CM शिवराज ओरछा में करेंगे भूमिपूजन

दशहरा ग्राउंड से चलेगी यात्रा
राजनाथ सिंह दोपहर 3.30 बजे नीमच एयरस्ट्रिप पहुंचेंगे. यहां वो पहले किलेश्वर महादेव मंदिर में दर्शन कर पूजन अर्चन करेंगे. इसके बाद दोपहर 4.10 बजे नीमच के दशहरा ग्राउंड में जन आशीर्वाद यात्रा का हरी झंडी दिखाकर रवाना कर जनसभा को संबोधित करेंगे. इस दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव, राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय,  अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा मौजूद रहेंगे.

धरती 1 सेकेंड के लिए घूमना बंद कर दे तो क्या होगा?

5 यात्राओं का प्लान
बीजेपी कुल बीजेपी कुल 5 यात्राएं निकालेगी. ये सभी यात्राएं कुल 10643 किलोमीटर का सफर करते हुए भोपाल पहुंचेंगी. इस दौरान इनका 998 स्थानों पर स्वागत, 678 रथ सभा, 211 मंच सभा और 50 बड़ी सभाएं होंगी. यात्रा में बीजेपी का हाइटेक चुनावी रथ और उसमें जन आकांक्षा पेटी होगी. जिसमें आम लोग विकास की आकांक्षा के पत्र डाल सकेंगे. इन्हीं सुझावों के आधार बीजेपी का घोषता पत्र तैयार करेगी. भोपाल में 25 सितंबर को सभी यात्राओं समापन होगा जिसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संबोधित करेंगे.

बर्फ में गड्ढा कर पोलर बीयर ने की ऐसी मस्ती, सफेल भालू का वीडियो हुआ वायरल

Trending news