शीना बोरा मर्डर: पुलिसकर्मियों ने उस विक्रेता का पता लगाया, जहां से इंद्राणी ने खरीदा था सूटकेस
Advertisement

शीना बोरा मर्डर: पुलिसकर्मियों ने उस विक्रेता का पता लगाया, जहां से इंद्राणी ने खरीदा था सूटकेस

शीना बोरा हत्याकांड में तारों को जोड़ते हुए पुलिस ने मध्य मुंबई में स्थित उस विक्रेता का पता लगाया जिसके पास से मुख्य आरोपी इंद्राणी मुखर्जी और उसके चालक श्याम राय ने कथित तौर पर दो सूटकेस खरीदे थे। इनमें से एक सूटकेस का इस्तेमाल संभवत: 2012 में रायगढ़ जिले में मृतका के शव को निपटाने के लिए किया गया।

शीना बोरा मर्डर: पुलिसकर्मियों ने उस विक्रेता का पता लगाया, जहां से इंद्राणी ने खरीदा था सूटकेस

मुंबई : शीना बोरा हत्याकांड में तारों को जोड़ते हुए पुलिस ने मध्य मुंबई में स्थित उस विक्रेता का पता लगाया जिसके पास से मुख्य आरोपी इंद्राणी मुखर्जी और उसके चालक श्याम राय ने कथित तौर पर दो सूटकेस खरीदे थे। इनमें से एक सूटकेस का इस्तेमाल संभवत: 2012 में रायगढ़ जिले में मृतका के शव को निपटाने के लिए किया गया।

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि जांचकर्ता राय को शाम में दादर इलाके में ले गए ताकि यह क्रॉसचेक किया जा सके कि इंद्राणी और उसने उस विक्रेता से सूटकेस खरीदा था या नहीं। अधिकारी ने बताया कि विक्रेता को अब मामले में गवाह बनाया जाएगा। पुलिस के मुताबिक राय और इंद्राणी दादर गए तथा 5,000 रूपये में सूटकेस खरीदा था।

अधिकारी ने बताया कि विक्रेता के बयान के मुताबिक पुलिस बहुत अच्छी तरह से कह सकती है कि शीना की हत्या की साजिश पहले ही रच ली गई थी। (एजेंसी इनपुट के साथ)

Trending news