गुटखा कारोबारी माणिकचंद धारीवाल का पुणे में निधन, कैंसर से थे पीड़ित
Advertisement

गुटखा कारोबारी माणिकचंद धारीवाल का पुणे में निधन, कैंसर से थे पीड़ित

डाक्टरों और उनके पारिवारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी. उनके कई महत्वपूर्ण अंगों ने काम करना बंद कर दिया था. 

मानिकचंद समूह के अध्यक्ष रसिकलाल माणिकचंद धारीवाल का मंगलवार शाम एक निजी अस्पताल में निधन हो गया. (फाइल फोटो)

पुणे : जाने-माने उद्योगपति और मानिकचंद समूह के अध्यक्ष रसिकलाल माणिकचंद धारीवाल की मंगलवार शाम यहां एक निजी अस्पताल में मृत्यु हो गई. वह 79 वर्ष के थे.

  1. रसिकलाल माणिकचंद धारीवाल 79 वर्ष के थे.
  2. उनके कई महत्वपूर्ण अंगों ने काम करना बंद कर दिया था.
  3. उनके परिवार में उनकी पत्नी, एक पुत्र और चार पुत्रियां हैं.

डाक्टरों और उनके पारिवारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी. उनके कई महत्वपूर्ण अंगों ने काम करना बंद कर दिया था. वह कैंसर से पीड़ित थे. उन्‍हें बीते चार सितंबर को अस्‍पताल में भर्ती कराया गया था. उनके परिवार में उनकी पत्नी, एक पुत्र और चार पुत्रियां हैं.

महाराष्ट्र के पुणे जिले के शिरूर में जन्मे धारीवाल को अपने पिता से 20 मजदूरों के साथ एक बीड़ी कारखाना विरासत में मिला था. वह बाद में एक गुटखा व्यापारी बन गए.

उन्होंने तम्बाकू उत्पादों में संभावना देखी और आगे अपने व्यवसाय की विविधता बढ़ाकर गुटखा कारोबार में कदम रखा, जहां उन्होंने काफी नाम कमाया.

Trending news