MCD Polls: AAP प्रत्याशी जोगिंदर ने पिस्टल के साथ किया डांस, पुलिस ने दर्जी की FIR
Advertisement
trendingNow11465050

MCD Polls: AAP प्रत्याशी जोगिंदर ने पिस्टल के साथ किया डांस, पुलिस ने दर्जी की FIR

MCD polls 2022: दिल्ली पुलिस ने आम आदमी पार्टी के एमसीडी चुनाव उम्मीदवार जोगिंदर सिंह के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है.

MCD Polls: AAP प्रत्याशी जोगिंदर ने पिस्टल के साथ किया डांस, पुलिस ने दर्जी की FIR

MCD polls 2022: दिल्ली पुलिस ने आम आदमी पार्टी के एमसीडी चुनाव उम्मीदवार जोगिंदर सिंह के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है. पुलिस ने कहा कि एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें कथित तौर पर पीली टी-शर्ट पहने सिंह पिस्तौल लहराते हुए कुछ लोगों के साथ डांस कर रहा है. जांच में शामिल अधिकारी ने बताया कि घटना के संबंध में मामला दर्ज कर लिया गया है.

वीडियो हो रहा वायरल

पुलिस अधिकारी ने कहा कि वायरल वीडियो का स्वत: संज्ञान लेते हुए सिंह के खिलाफ मंगलवार को आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है और आगे की जांच की जा रही है. सिंह आम आदमी पार्टी के एमसीडी चुनाव के उम्मीदवार हैं, जिन्हें स्वरूप नगर से मैदान में उतारा गया है.

यहां देखें वीडियो

भाजपा-आप-कांग्रेस में मुकाबला

दिल्ली मं 250 वार्डों के लिए निकाय चुनाव 4 दिसंबर को होने हैं. चुनावों को आमतौर पर आम आदमी पार्टी, भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस के बीच मुकाबले के रूप में देखा जा रहा है.

पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की ज़रूरत नहीं

(एजेंसी इनपुट के साथ)

Trending news