दिल्ली में पीएम मोदी से मिलीं महबूबा मुफ्ती, जम्मू कश्मीर के बिगड़े हालात पर हुई चर्चा
Advertisement

दिल्ली में पीएम मोदी से मिलीं महबूबा मुफ्ती, जम्मू कश्मीर के बिगड़े हालात पर हुई चर्चा

जम्मू कश्मीर में खराब होती सुरक्षा की स्थिति के साथ ही पीडीपी-भाजपा गठबंधन में तल्खी पर भी चर्चा हुई.

नई दिल्ली में पीएण नरेंद्र मोदी से मुलाकात के दौरान जम्मू कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती. (फाइल फोटो)

नयी दिल्ली: जम्मू कश्मीर के हालात पर चर्चा के लिए प्रदेश की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती  सोमवार (24 अप्रैल) को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने के लिए राजधानी पहुंची. मुलाकात के बाद मीडिया से बातचीत में महबूबा ने कहा कि पत्थरबाजी की समस्या पर पीएम से बात हुई.

उन्होंने यह भी कहा कि प्रधानमंत्रई नरेंद्र मोदी ने उन्हें हरसंभव मदद का भरोसा दिया है. महबूबा ने साफ-साफ शब्दों में कहा कि नौजवानों को पत्थरबाजी के लिए उकसाया जाता है.

जम्मू कश्मीर में खराब होती सुरक्षा की स्थिति के साथ ही पीडीपी-भाजपा गठबंधन में तल्खी पर भी चर्चा हुई. 

महबूबा ने कहा कि भाजपा से पीडीपी का विवाद अंदरूनी मामला और उनकी पार्टी (पीडीपी) गठबंधन का धर्म निभा रही है. 

इससे पहले केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल और अन्य शीर्ष अधिकारियों के साथ घाटी के हालात पर गहनता से बैठक की, जिसमें सभी हालातों पर विस्तार से विमर्श हुआ.  

महबूबा की प्रधानमंत्री के साथ मुलाकात श्रीनगर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में हालिया उपचुनाव की पृष्ठभूमि में हुई जहां बड़े पैमाने पर हिंसा हुयी और अब तक का सबसे कम मतदान हुआ.

वर्ष 2014 के आम चुनाव के करीब तीन साल बाद पीडीपी ने नेशनल कांफ्रेंस के हाथों यह सीट गंवा दी.

Trending news