ओबामा से मोदी की मुलाकात का कोई फायदा नहीं होने वाला: शरद पवार
Advertisement

ओबामा से मोदी की मुलाकात का कोई फायदा नहीं होने वाला: शरद पवार

अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मुलाकात को ज्यादा तवज्जो न देते हुए एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार ने शुक्रवार को कहा कि इस कवायद से कोई फायदा नहीं होने वाला क्योंकि राष्ट्रपति पद पर ओबामा का कार्यकाल अब खत्म होने वाला है।

ओबामा से मोदी की मुलाकात का कोई फायदा नहीं होने वाला: शरद पवार

मुंबई: अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मुलाकात को ज्यादा तवज्जो न देते हुए एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार ने शुक्रवार को कहा कि इस कवायद से कोई फायदा नहीं होने वाला क्योंकि राष्ट्रपति पद पर ओबामा का कार्यकाल अब खत्म होने वाला है।

देश के कई हिस्सों में ‘सूखे के हालात के वक्त’ मोदी के बार-बार विदेश जाने पर निशाना साधते हुए पवार ने कहा कि भाजपा की अगुवाई वाली एनडीए सरकार ने पिछले दो साल में अपना आकर्षण खो दिया है।

एनसीपी के 17वें स्थापना दिवस के अवसर पर पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए पवार ने कहा, ‘देखिए, मोदी भारत के प्रधानमंत्री हैं, लेकिन बार-बार विदेश जा रहे हैं। वह ओबामा से बार-बार मुलाकात करते हैं, जबकि राष्ट्रपति पद पर ओबामा के दिन गिने-चुने हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति से मोदी की मुलाकात का कोई फायदा नहीं होने वाला।’

Trending news