पहली बार नहीं जब केंद्र सरकार पाकिस्तान से निपट रही है : तिवारी
Advertisement

पहली बार नहीं जब केंद्र सरकार पाकिस्तान से निपट रही है : तिवारी

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मनीष तिवारी ने आज कहा कि केंद्र की मोदी सरकार कोई पहली ऐसी सरकार नहीं है जो पाकिस्तान से निपट रही है तथा आतंकवाद की समस्या सुलझाने के लिए कोई तरीका ढूंढना होगा। तिवारी ने अपनी पुस्तक ‘डिकोडिंग एक डिकेड: द पॉलिटिक्स ऑफ पॉलिसीमेकिंग’ के विमोचन के दौरान यह बात कही।

पहली बार नहीं जब केंद्र सरकार पाकिस्तान से निपट रही है : तिवारी

नई दिल्ली: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मनीष तिवारी ने आज कहा कि केंद्र की मोदी सरकार कोई पहली ऐसी सरकार नहीं है जो पाकिस्तान से निपट रही है तथा आतंकवाद की समस्या सुलझाने के लिए कोई तरीका ढूंढना होगा। तिवारी ने अपनी पुस्तक ‘डिकोडिंग एक डिकेड: द पॉलिटिक्स ऑफ पॉलिसीमेकिंग’ के विमोचन के दौरान यह बात कही।

उन्होंने नोटबंदी के कदम को ‘गैरकानूनी’ करार दिया और आशंका जताई कि अगर नोटबंदी नियमित सिलसिला बन गया तो रूपये में लोगों का विश्वास खत्म हो सकता है। आतंकवाद से मुकाबले के बारे में तिवारी ने कहा, ‘यह कोई पहली सरकार नहीं जो ऐसा कर रही है। पहले की सरकारों ने भी ऐसा किया हैं। परंतु मेरा मानना है कि हमें इस समस्या का समाधान ढूंढना होगा।’

 

Trending news