कश्मीर में आतंकी हमले से लेकर मालदीव में राजनीतिक संकट; देश-दुनिया की 10 बड़ी खबरें
Advertisement

कश्मीर में आतंकी हमले से लेकर मालदीव में राजनीतिक संकट; देश-दुनिया की 10 बड़ी खबरें

जैश ए मोहम्मद के आतंकवादियों ने जम्मू शहर के बाहरी इलाके में स्थित सेना के एक शिविर पर हमला बोल दिया. राजनीतिक संकट से घिरे मालदीव में एक भारतीय नागरिक सहित दो विदेशी पत्रकारों को हिरासत में लिया है.

कश्मीर में आतंकी हमले से लेकर मालदीव में राजनीतिक संकट; देश-दुनिया की 10 बड़ी खबरें

नई दिल्ली: जैश ए मोहम्मद के आतंकवादियों ने शनिवार (10 फरवरी) को जम्मू शहर के बाहरी इलाके में स्थित सेना के एक शिविर पर हमला बोल दिया. इस दौरान हुई गोलीबारी में जेसीओ और उनकी बेटी सहित तीन लोगों के घायल होने की खबर है. अधिकारियों ने कहा कि बीते शुक्रवार (9 फरवरी) रात शहर के बाहरी इलाके में चेन्नी के पास स्थित सेना के सुंजवान शिविर के पिछले हिस्से से आतंकवादी वहां दाखिल हुये. वहीं दूसरी ओर राजनीतिक संकट से घिरे मालदीव में एक भारतीय नागरिक सहित दो विदेशी पत्रकारों को हिरासत में लिया गया है, जबकि पाकिस्तान ने कहा है कि वह दूसरे देशों के आंतरिक मामलों में हस्तक्षेप नहीं करेगा. 

  1. जम्मू कश्मीर: सेना के कैंप पर आतंकी हमला, एक हवलदार और उनकी बेटी घायल
  2. पाकिस्तान में निशा को जबरन बनाया सकीना, पिता की गुहार पर कोई नहीं दे रहा ध्यान
  3. मालदीव संकट: 1 भारतीय सहित 2 विदेशी पत्रकार हिरासत में लिये गए, MEA हासिल कर रहा है जानकारी

जम्मू कश्मीर: सेना के कैंप पर आतंकी हमला, एक हवलदार और उनकी बेटी घायल
जम्मू कश्मीर में शनिवार तड़के आतंकियों ने सेना के कैंप पर हमला बोल दिया. इस बार आतंकियों ने सेना के कैंप के उन हिस्सों को निशाना बनाया जहां, जवानों के परिजन रहते हैं. इस हमले में एक जवान और उसकी बेटी घायल हो गई है. आतंकी हमले के बाद सेना के जवानों ने मोर्चा संभाला और जवाबी फायरिंग शुरू कर दी. यह हमला सुंजुवन मिलिट्री कैंप पर हुआ है. फिलहाल दोनों तरफ से फायरिंग जारी है. घायल हुए जवान सेना में जेएसओ हैं. विस्तार से पढ़ें

पाकिस्तान में निशा को जबरन बनाया सकीना, पिता की गुहार पर कोई नहीं दे रहा ध्यान
पाकिस्तान में एक बार फिर से हिंदू लड़की को जबरन मुस्लिम बनाया गया है. कलीम दीन (@KaleemDean) ने ट्वीट किया है कि हिंदू लड़की निशा को जबरन इस्लाम कबूल कराया गया और उसकी शादी मुस्लिम लड़के से करा दी गई है. अन्य मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि निशा को अगवा कर मदरसे में ले जाया गया और जबरन उसका धर्मांतरण कर दिया गया. हालांकि मदरसे की ओर से ऐलान किया गया है कि निशा ने स्वेच्छा से इस्लाम कबूल किया है. यह मामला सिंध के घोटकी जिले के भरचंडी इलाके का बताया जा रहा है. विस्तार से पढ़ें

अमिताभ बच्चन ने लीलावती अस्पताल में कराया चेकअप
मेगास्टार अमिताभ बच्चन पीठ के निचले हिस्से में दर्द की शिकायत के बाद शुक्रवार शाम कुछ देर के लिए लीलावती अस्पताल में भर्ती हुए. अस्पताल के सूत्रों ने यह जानकारी दी. सूत्रों ने बताया, 'वह पीठ के निचले हिस्से में शिकायत के साथ अस्पताल आए थे. उन्हें इंजेक्शन देकर अस्पताल से छुट्टी दे दी गई.' दिन में आई खबरों से पता चला है कि अभिनेता गेस्ट्रोइन्टेस्टाइनल समस्या से पीड़ित हैं तथा इसके साथ ही उनकी गर्दन और रीढ़ की हड्डी में भी दर्द था. विस्तार से पढ़ें 

अन्य देशों के अंदरूनी मामलों में कोई दखल नहीं, मालदीव संकट पर पाकिस्तान ने कहा
पाकिस्तान ने मालदीव में जारी राजनीतिक उथल-पुथल से खुद को अलग करते हुए 9 फरवरी को कहा कि उसकी नीति अन्य देशों के आंतरिक मामलों में हस्तक्षेप नहीं करने की है. संकट में घिरे राष्ट्रपति अब्दुल्ला यामीन के विशेष दूत के रूप में आठ से दस फरवरी तक पाकिस्तान की आधिकारिक यात्रा पर आए मालदीव के विदेश मंत्री मोहम्मद असीम ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहिद खाकान अब्बासी से मुलाकात की और द्वीपीय देश की स्थिति से उन्हें अवगत कराया. विदेश कार्यालय ने एक बयान जारी कर कहा कि मालदीव के मंत्री ने अब्बासी को बताया कि किन परिस्थितियों में माले में आपातकाल की घोषणा करनी पड़ी. विस्तार से पढ़ें

आर अश्विन को मिल सकती है किंग्स इलेवन पंजाब की कमान
आर अश्विन और युवराज सिंह को जब से प्रीति जिंटा की टीम किंग्स इलेवन पंजाब ने 11वें आईपीएल के लिए खरीदा है, तभी से इस बात पर जोरदार बहस चल रही है कि इस बार पंजाब टीम की कमान किस खिलाड़ी को मिलेगी. नीलामी के वक्त खुद प्रीति जिंटा ने इस बात पर जवाब देते हुए कहा था कि टीम मैनेजमेंट इस मुद्दे को जल्द हल करेगा और टीम को नया कप्तान मिलेगा. विस्तार से पढ़ें

इसलिए फिल्म के निर्देशक ने कहा- 'पैडमैन' अक्षय कुमार के कंधों पर टिकी है
फिल्मकार आर. बाल्की का कहना है कि उनकी नई फिल्म 'पैडमैन' पूरी तरह से अक्षय कुमार के कंधों पर टिकी है. बाल्की ने यहां गुरुवार को 'से नो टू स्टिग्मा एंट टैबूज पीरियड' विषय पर पैनल चर्चा में हिस्सा लिया. जब बाल्की से पूछा गया कि क्या वह व्यावसायिक क्षेत्र में फिल्म बनाने को लेकर संजीदा नहीं थे इस पर उन्होंने कहा, "'पैडमैन' में अक्षय कुमार सबसे बड़े व्यावसायिक चेहरा हैं और वह जानते थे कि वह क्या करने जा रहे हैं क्योंकि मैं एक निश्चित भाषा के साथ एक निश्चित प्रकार की फिल्म बनाता हूं." विस्तार से पढ़ें

शीतकालीन ओलंपिक का Google Doodle, जो ला देगा आपके चेहरे पर मुस्कान
दक्षिण कोरिया के प्योंगचोंग में हो रहे विंटर ओलंपिक को लेकर गूगल ने दूसरे दिन भी खास डूडल पेश किया. इस डूडल में प्ले का ऑपशन भी दिया गया. डूडल में एक कछुआ गंभीर मुद्रा में नजर आता है, उसके बाद जो होता है वो आपके चेहरे पर मुस्कान ला देगा. गूगल ने इससे पहले शीतकालीन ओलंपिक के पहले दिन भी डूडल बनाया था, जिसमें स्पोर्ट्स को कार्टून के माध्यम से पेश किया गया था. माना जा रहा है कि गूगल पूरे 17 दिनों तक ओलंपिक से जुड़ा खास डूडल पेश करेगा. विस्तार से पढ़ें

स्टेट बैंक को तीसरी तिमाही में 1,887 करोड़ रुपये का घाटा
सार्वजनिक क्षेत्र के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने दिसंबर में समाप्त तिमाही के दौरान निराशाजनक परिणाम दिखाए हैं. तीसरी तिमाही में बैंक को 1,886.57 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ है. बैंक की दबाव वाली परिसंपत्तियों के बारे में पूरी जानकारी सामने नहीं आने और ट्रेजरी कारोबार में नुकसान के चलते बैंक को यह नुकसान हुआ. बैंक ने हालांकि, उम्मीद जताई है कि वित्तीय वर्ष 2018-19 उसके लिए बेहतर रहेगा लेकिन चालू वित्त वर्ष की चौथी तिमाही को लेकर भी बैंक ने ज्यादा उम्मीद नहीं दिखाई है. विस्तार से पढ़ें

कंगना रनौत ने कहा- फिल्म 'मणिकर्णिका' से कोई विवाद जुड़ा नहीं है
बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ने गुरुवार (8 फरवरी) को उन अफवाहों का खंडन किया, जिनमें कहा गया था कि फिल्म 'मणिकर्णिका' से कोई विवाद जुड़ा नहीं है. उन्होंने कहा कि इन विवादों की साधारण वजह यह है कि कुछ लोग इसका सहारा लेकर लोकप्रिय होना चाहते हैं. उन्होंने जोधपुर में कहा, "फिल्म 'मणिकर्णिका' से कोई विवाद जुड़ा नहीं है. ऐसी महिला के लिए विवाद खड़ा करना कितनी बुरी बात है, जिसने देश के लिए अकेले ब्रिटिश शासकों से लड़ाई लड़ी." विस्तार से पढ़ें

मालदीव संकट: 1 भारतीय सहित 2 विदेशी पत्रकार हिरासत में लिये गए, MEA हासिल कर रहा है जानकारी
भारत ने मालदीव स्थित अपने दूतावास से वहां हिरासत में लिए गए पत्रकार के रूप में कार्यरत भारतीय नागरिक से जुड़ी जानकारी हासिल करने को कहा है. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार का बयान ऐसे समय में आया है जब भारतीय नागरिक को इस द्वीपीय देश में हिरासत में लिए जाने की खबरें आ रही हैं. कुमार ने कहा, ‘‘हमें सूचना मिली है कि पत्रकार के रूप में काम कर रहे भारतीय मूल के नागरिक श्री मनी शर्मा को मालदीव के अधिकारियों ने हिरासत में लिया है. हमने दूतावास को मामले के बारे में अधिक जानकारी के लिए स्थानीय अधिकारियों के संपर्क में रहने को कहा है.’’ विस्तार से पढ़ें

Trending news