वीरेंद्र सहवाग ने लगाई लताड़, कहा- मुंबई बाढ़ के बीच असम भी देख लो
Advertisement

वीरेंद्र सहवाग ने लगाई लताड़, कहा- मुंबई बाढ़ के बीच असम भी देख लो

'और हम एक ऐसी सोसायटी में रहते हैं जहां कम से कम 30 न्यूज चैनल 24 घंटे ऑपरेट करते हैं. जो आपका हॉरोस्कोप दिखा सकते हैं लेकिन असम का हॉरर नहीं.' 

वीरेंद्र सहवाग ने असम में आई बाढ़ की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की है. (फाइल फोटो)

नई दिल्ली: भारी बारिश के चलते देश की आर्थिक राजधानी कहे जाने वाले मुंबई में जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है. दो लाख से ज्यादा लोग बारिश के चलते फंसे हुए है. सड़क, मुंबई की लाइफ लाइन कही जाने वाली लोकल ट्रेन, रेलगाड़ियां और एयर ट्रांसपोर्ट बुरी तरह से प्रभावित हुए हैं. पिछले दो दिन से नेशनल मीडिया में मुंबई की बारिश सुर्खियों में हैं जबकि देश के कई हिस्से बाढ़ से बुरी तरह प्रभावित है जिसमें असम भी एक है.

  1. दो दिनों से नेशनल मीडिया में मुंबई की बारिश सुर्खियों में हैं
  2. सहवाग ने कहा बाढ़ असम में भी आई है वहां भी ध्यान दें
  3. वीरू ने ट्विट कर इस बार मीडिया पर निशाना साधा है 

यह भी पढ़ें: सहवाग ने कहा, धोनी की जगह 2019 विश्व कप तक कोई नहीं ले सकता

बाढ़ पर सहवाग ने कही ये बात
इस दोहरे रवैये के चलते वीरेंद्र सहवाग ने मीडिया पर निशाना साधा है और उन्होंने असम में आई बाढ़ की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की है. इनमे से एक तस्वीर में एक लड़की व्हाइट बोर्ड लेकर खड़ी है जिस पर लिखा है, 'मुंबई में बारिश, फुल मीडिया कवरेज. असम में हर साल बाढ़ आती है, सैकड़ों लोग मरते हैं लेकिन किसी को फर्क नहीं पड़ता.'

यह भी पढ़ें: गोरखपुर मामले पर सहवाग के ट्वीट को देखकर भड़के लोग- कहा- शर्म करो

30 न्यूज चैनल 24 घंटे 
इस बोर्ड पर आगे लिखा है, 'और हम एक ऐसी सोसायटी में रहते हैं जहां कम से कम 30 न्यूज चैनल 24 घंटे ऑपरेट करते हैं. जो आपका हॉरोस्कोप दिखा सकते हैं लेकिन असम का हॉरर नहीं.' सुबह 9 बजे किए गए इस ट्वीट को अब तक ढाई हजार से ज्यादा लोग रीट्वीट कर चुके हैं जबकि साढ़े सात हजार से ज्यादा लोग इसे लाइक कर चुके हैं.

Trending news