भाजपा की सांसद ने ‘श्रद्धालुओं’पर उड़ाए नोट, बोलीं-यह दान है
Advertisement
trendingNow1254628

भाजपा की सांसद ने ‘श्रद्धालुओं’पर उड़ाए नोट, बोलीं-यह दान है

गुजरात में भाजपा की एक महिला सांसद को लेकर शनिवार को उस वक्त विवाद खड़ा हो गया जब एक वीडियो सामने आया जिसमें कथित तौर पर दिखाया गया है कि वह जूनागढ़ जिले के प्रसिद्ध भलका तीर्थ पर एक धार्मिक सह सामुदायिक कार्यक्रम में ‘श्रद्धालुओं’ पर नोट उड़ा रही हैं।

भाजपा की सांसद ने ‘श्रद्धालुओं’पर उड़ाए नोट, बोलीं-यह दान है

अहमदाबाद : गुजरात में भाजपा की एक महिला सांसद को लेकर शनिवार को उस वक्त विवाद खड़ा हो गया जब एक वीडियो सामने आया जिसमें कथित तौर पर दिखाया गया है कि वह जूनागढ़ जिले के प्रसिद्ध भलका तीर्थ पर एक धार्मिक सह सामुदायिक कार्यक्रम में ‘श्रद्धालुओं’ पर नोट उड़ा रही हैं।

वीडियो में दिखाया गया है कि जामनगर से लोकसभा सदस्य पूनम मदान 10-10 रुपये के नोट उन लोगों पर उड़ा रही हैं जो बीती रात इस कार्यक्रम में नाच रहे थे।

संपर्क किए जाने पर पूनम ने अपना बचाव करते हुए यह सौराष्ट्र के ‘लोक-दयारो’ (सांस्कृतिक समारोह) की लंबे समय से चली आ रही परंपरा है तथा यह पैसा दान का हिस्सा था जिसका सामाजिक कार्यक्रम में इस्तेमाल किया जाएगा।

उन्होंने फोन पर कहा, ‘न तो यह पहला मौका था जब मैंने इस कार्यक्रम में हिस्सा लिया है और न ही यह आखिरी मौका है। यह पैसा बांटने जैसा नहीं है। यह अभिवादन जैसा है। यह सौराष्ट्र की 100 साल पुरानी परंपरा है।’ पूनम ने दावा किया कि इस समारोह में एक पूर्व विधायक सहित कुछ कांग्रेस नेताओं ने भी हिस्सा लिया।

 

Trending news