जम्मू कश्मीर में पीडीपी के साथ सत्ता साझेदारी समझौता जारी रखना चाहती है भाजपा
Advertisement

जम्मू कश्मीर में पीडीपी के साथ सत्ता साझेदारी समझौता जारी रखना चाहती है भाजपा

जम्मू कश्मीर में सरकार बनाने को लेकर रहस्य बने रहने के बीच भाजपा ने सोमवार को गेंद पीडीपी के पाले में डालते हुए कहा कि इस बारे में महबूबा मुफ्ती की पार्टी को पहले निर्णय करना होगा, साथ ही उसने यह स्पष्ट कर दिया कि वह दोनों दलों के बीच सत्ता हस्तांतरण की वर्तमान व्यवस्था को जारी रखना चाहती है।

जम्मू कश्मीर में पीडीपी के साथ सत्ता साझेदारी समझौता जारी रखना चाहती है भाजपा

नई दिल्ली : जम्मू कश्मीर में सरकार बनाने को लेकर रहस्य बने रहने के बीच भाजपा ने सोमवार को गेंद पीडीपी के पाले में डालते हुए कहा कि इस बारे में महबूबा मुफ्ती की पार्टी को पहले निर्णय करना होगा, साथ ही उसने यह स्पष्ट कर दिया कि वह दोनों दलों के बीच सत्ता हस्तांतरण की वर्तमान व्यवस्था को जारी रखना चाहती है।

भाजपा महासचिव राम माधव ने उन खबरों को ‘सिर्फ अटकल’ बताते हुए खारिज कर दिया जिसमें कहा गया है कि दोनों दलों ने नयी शर्ते रखी हैं। उन्होंने जोर दिया कि उनके बीच कोई राजनीतिक चर्चा शुरू नहीं हुई है क्योंकि पिछले सप्ताह अपने पिता मुफ्ती मोहम्मद सईद के निधन के बाद महबूबा गहरे दुख में हैं।

इस विषय पर अनिश्चितता के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, ‘‘इस सवाल का जवाब पीडीपी ही दे सकती है। उन्हें यह सोचना होगा कि वह अपनी ओर से प्रक्रिया को कैसे पूरा करते हैं । उन्हें अपना नेता तय करना है और सामने आना है । मैं उम्मीद करता हूं कि वे जल्द ही निर्णय करेंगे ताकि अनिश्चितता समाप्त हो सके।’’ 

Trending news