पंजाब सबसे शांत, दोबारा नहीं पनप सकता आतंकवाद : बादल
Advertisement

पंजाब सबसे शांत, दोबारा नहीं पनप सकता आतंकवाद : बादल

पंजाब को देश का सबसे शांत प्रदेश बताते हुए मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल ने आज कहा है कि छोटी-मोटी घटनायें होती रहती हैं और इससे राज्य में दोबारा आतंकवाद कभी नहीं पनप सकता है क्योंकि इसके लिए आवाम का समर्थन चाहिए जो यहां के लोग कभी नहीं चाहेंगे।

पंजाब सबसे शांत, दोबारा नहीं पनप सकता आतंकवाद : बादल

जालंधर : पंजाब को देश का सबसे शांत प्रदेश बताते हुए मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल ने आज कहा है कि छोटी-मोटी घटनायें होती रहती हैं और इससे राज्य में दोबारा आतंकवाद कभी नहीं पनप सकता है क्योंकि इसके लिए आवाम का समर्थन चाहिए जो यहां के लोग कभी नहीं चाहेंगे।

जिले के नकोदर इलाके में संगत दर्शन कार्यक्रम के दूसरे दिन संवाददाताओं से बातचीत में प्रदेश के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल ने कहा, ‘पंजाब देश का सबसे शांत प्रदेश है और कुछ घटनाक्रमों को छोड कर कानून व्यवस्था भी यहां ठीक है।’ प्रदेश में दो आतंकवादियों के पकड़े जाने तथा राज्य में आरपराधिक गतिविधि पर आतंकवाद पनपने की संभावना के बारे में पूछने पर मुख्यमंत्री ने कहा, ‘प्रदेश में आतंकवाद पनपने की कोई संभावना नहीं है। लोगों के समर्थन के बगैर यह नहीं पनप सकता है जो सूबे में किसी भी कीमत पर नहीं मिलेगा।’ 

मुख्यमंत्री ने कहा, ‘पंजाब की आवाम ने दशकों तक आतंकवाद के आंच की तपिश को महसूस किया है और झेला है। प्रदेश को इसके लिए बडा मूल्य चुकाना पडा है। अब यहां के लोग उस काले दौर को फिर से पनपने की अनुमति कभी नहीं देंगे जिससे न केवल विकास की गति पर असर पड़ेगा बल्कि इससे देश का सबसे समृद्ध राज्य पिछड़ेपन के रास्ते पर भी चला जाएगा।’

सरकार में सहयोगी भारतीय जनता पार्टी के कोर कमेटी की बैठक में पंजाब में कानून व्यवस्था पर चिंता जताये जाने संबंधी मीडिया रिपोर्ट को ‘दरकिनार’ करते हुए बादल ने कहा, ‘छोटी-मोटी घटनाएं सामान्य प्रक्रिया हैं और ऐसा देश के सभी राज्यों में होता है। मैं स्वयं राज्य की कानून व्यवस्था की निगरानी रोजाना कर रहा हूं। इसके अलावा पुलिस के शीर्ष अधिकारियों को स्पष्ट संदेश दे दिया गया है कि राज्य के हर नागरिक की सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित कराये।’ 

एक अन्य सवाल के उत्तर में मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में आम आदमी पार्टी का सूबे में कोई वजूद नहीं है और इसकी लोकप्रियता अब अपने अंतिम दौर में है क्योंकि राज्य के पानी के मसले पर पार्टी प्रमुख की संदिग्ध भूमिका उजागर हो चुकी है और लोकप्रियता का बुलबुला फूट चुका है।

इससे पहले संगत दर्शन कार्यक्रम के दौरान अपने संबोधन में मुख्यमंत्री ने पंजाब के मौजूदा हालात के लिए कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराया और कहा कि पार्टी नेता अपने निजी स्वाथरें के कारण गलत राजनीतिक कर रहे हैं।

Trending news