असम में यात्री ट्रेन पटरी से उतरी, चालक सहित कुछ यात्री घायल
Advertisement

असम में यात्री ट्रेन पटरी से उतरी, चालक सहित कुछ यात्री घायल

एक यात्री ट्रेन के पांच डिब्बे और इंजन के आज सुबह पटरी से उतर जाने के कारण ट्रेन चालक और कुछ यात्री घायल हो गए। यह घटना असम के कोकराझार जिले में हुई। चालक की हालत गंभीर बताई जाती है।

गुवाहाटी : एक यात्री ट्रेन के पांच डिब्बे और इंजन के आज सुबह पटरी से उतर जाने के कारण ट्रेन चालक और कुछ यात्री घायल हो गए। यह घटना असम के कोकराझार जिले में हुई। चालक की हालत गंभीर बताई जाती है।

पूर्वोत्तर रेलवे के प्रवक्ता जयम्त सर्मा ने बताया कि सलाकाती और बासुगांव के बीच हादसा सुबह पांच बजकर 15 मिनट पर तब हुआ जब सिफुंग यात्री ट्रेन एक पुल को पार करने वाली थी। सर्मा ने बताया कि ट्रेन पश्चिम बंगाल के अलीपुर द्वार से गुवाहाटी जा रही थी। इसके यात्रियों को दूसरी ट्रेन से गंतव्य के लिए रवाना किया गया।

प्रवक्ता ने बताया कि चालक अस्पताल में भर्ती है। यात्रियों को मामूली चोट आई है और उनका प्राथमिक उपचार कराया गया। उन्होंने कहा कि हादसे के चलते रेल पटरी अवरूद्ध हो गई है, इसलिए अन्य ट्रेनों के परिचालन में देरी हो सकती है।

Trending news