63 सालों से रोजाना रेत और बजरी खा रही है ये बुजुर्ग महिला- देखें Video
Advertisement
trendingNow1316500

63 सालों से रोजाना रेत और बजरी खा रही है ये बुजुर्ग महिला- देखें Video

क्‍या आपने कभी सुना है कि कोई व्‍यक्ति अपने भोजन में रेत खाए और उसके बाद भी उसकी सेहत सही सलामत रहे। जी हां, ये कोई आश्‍चर्य की बात नहीं। ये कहानी है कि वाराणसी में रहने वाली 78 साल की एक बुजुर्ग महिला कुसुवती की, जो रोजाना रेत खाती हैं। कुसुमवती की इस खाने की आदत को देख हर कोई हैरान रह जाता है।  

फोटो सौजन्‍य: यू-ट्यूब वीडियो ग्रैब

नई दिल्‍ली : क्‍या आपने कभी सुना है कि कोई व्‍यक्ति अपने भोजन में रेत खाए और उसके बाद भी उसकी सेहत सही सलामत रहे। जी हां, ये कोई आश्‍चर्य की बात नहीं। ये कहानी है कि वाराणसी में रहने वाली 78 साल की एक बुजुर्ग महिला कुसुवती की, जो रोजाना रेत खाती हैं। कुसुमवती की इस खाने की आदत को देख हर कोई हैरान रह जाता है।  

कुसुमवती वाराणसी के निकट एक गांव में रहती हैं। उन्‍होंने 15 साल की उम्र से ही रेत खाना शुरू कर दिया था। महिला के अनुसार, रेत खाना उनकी सेहत के लिए अच्छा है। वह कभी डॉक्टर के पास नहीं गई हैं। उनका दावा है कि वह यह पिछले 63 सालों से रेत और बजरी खा रही हैं। इसकी वजह से उन्हें कभी पेट या मुंह की कोई दिक्‍कत नहीं हुई। इससे मुझे कोई नुकसान नहीं होता है। रेत और बजरी खाना अब उनकी आदत बन चुकी है।

देखें वीडियो:-

Trending news