Advertisement
photoDetails1hindi

Goa: भारी बारिश के बीच Doodhsagar Waterfall के पास रोकनी पड़ गई Train, दिखा अद्भुत नजारा

Doodhsagar Waterfall: भारी बारिश (Heavy Rain) की वजह देश के कई इलाकों में बाढ़ जैसे हालात हैं. इस बीच गोवा में दूधसागर वाटरफॉल के पास एक ट्रेन को भारी बारिश के कारण रोक दिया गया. तस्वीरों में दिख रहा है कि वाटरफॉल का पानी भारी मात्रा में ट्रेन के ऊपर गिर रहा है. यह नजारा बहुत ही अद्भुत था. ट्रेन पुल के ऊपर रुकी हुई थी. आई़एमडी ने गोवा में 31 जुलाई तक तेज बारिश की चेतावनी जारी की है.

ट्रेन के ऊपर गिर रहा वाटरफॉल का पानी

1/5
ट्रेन के ऊपर गिर रहा वाटरफॉल का पानी

गोवा में भारी बारिश के कारण एक ट्रेन को पुल के ऊपर ही रोकना पड़ा. दूधसागर वाटरफॉल (Doodhsagar Waterfall) का पानी सीधे ट्रेन के ऊपर गिर रहा था. (फोटो साभार- ट्विटर@PBNS_India)

यहां है दूधसागर वाटरफॉल

2/5
यहां है दूधसागर वाटरफॉल

बता दें कि दूधसागर वाटरफॉल (Doodhsagar Waterfall) वेस्टर्न घाट में गोवा की भगवान महावीर सेंचुरी में स्थित है. मंडोवी नदी का पानी इस वाटरफॉल में आता है. (फोटो साभार- ट्विटर@PBNS_India)

सबसे ऊंचे वाटरफॉल में से एक है दूधसागर

3/5
सबसे ऊंचे वाटरफॉल में से एक है दूधसागर

दूधसागर वाटरफॉल (Doodhsagar Waterfall) भारत के सबसे ऊंचे वाटरफॉल में से एक है. इसकी ऊंचाई 310 मीटर है और चौड़ाई 30 मीटर है. (फोटो साभार- ट्विटर@PBNS_India)

IMD ने जारी की भारी बारिश की चेतावनी

4/5
IMD ने जारी की भारी बारिश की चेतावनी

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने कोंकण के इलाके और गोवा में अगले 3 दिन तक भारी बारिश होने का अनुमान जताया है. आईएमडी ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. (फोटो साभार- ट्विटर@PBNS_India)

बारिश के कारण यात्रियों को हो रही परेशानी

5/5
बारिश के कारण यात्रियों को हो रही परेशानी

गौरतलब है कि बारिश की वजह से कई ट्रेनें देरी से चल रही हैं. इसके कारण यात्रियों को काफी परेशानियां का सामना करना पड़ रहा है. (फोटो साभार- ट्विटर@PBNS_India)

ट्रेन्डिंग फोटोज़