नोटबंदी पर फिर बोले पीएम मोदी- कुछ दिनों की तकलीफ के बाद होगा बड़ा फायदा, भ्रष्टाचार के खिलाफ इस यज्ञ में शामिल होने के लिए भारतीय जनता को सलाम
Advertisement

नोटबंदी पर फिर बोले पीएम मोदी- कुछ दिनों की तकलीफ के बाद होगा बड़ा फायदा, भ्रष्टाचार के खिलाफ इस यज्ञ में शामिल होने के लिए भारतीय जनता को सलाम

नोटबंदी पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक बार फिर बड़ा बयान दिया है। उन्‍होंने आज ट्वीट कर देश की जनता को ना सिर्फ बधाई दी बल्कि उनके इस जज्बे को सलाम भी किया है। उन्होंने कहा कि कुछ समय की तकलीफ लंबे समय का फायदा बनेगी और अब गांवों के विकास में अब भ्रष्टाचार बाधा नहीं बनेगा, इस नोटबंदी की किसानों, व्यापारियों और मजदूरों को फायदा मिलेगा।

फाइल फोटो

नई दिल्ली: भारत में 500 और 1000 रुपयों की नोटबंदी की घोषणा 8 नबंवर को हुई थी, आज इस नोटबंदी को एक महीना पूरा हो गया है। भारत की जनता ने इस दौरान तमाम तरह के अनुभव किए हैं और कर रही है। इन सबके बीच नोटबंदी पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर देश की जनता को ना सिर्फ बधाई दी बल्कि उनके इस जज्बे को सलाम भी किया है।

उन्होंने कहा कि कुछ समय की तकलीफ लंबे समय का फायदा बनेगी और अब गांवों के विकास में अब भ्रष्टाचार बाधा नहीं बनेगा, इस नोटबंदी की किसानों, व्यापारियों और मजदूरों को फायदा मिलेगा।

उन्होंने नोटबंदी पर भारत की जनता के हौसले को सराहते हुए कहा कि, 'मैं भ्रष्टाचार के खिलाफ यज्ञ में शामिल होने के लिए मैं भारतीय जनता को सलाम करता हूं।'

उन्होंने आगवान किया कि 'मेरे नौजवान दोसत कैशलेस ट्रांजेक्शन और भ्रष्टाचार मुक्त भारत के एजेंट बनें।'

उन्होंने कहा कि नोटबंदी का किसानों, व्यापारियों और मजदूरों को फायदा मिलेगा और कुछ समय की तकलीफ के बाद मिलेगा बेहतर फायदा मिलेगा।

गौरतलब है कि भाजपा अपनी हर रैली में इसे ही हथियार बनाकर पेश कर रही है। जबकि बसपा, आम आदमी पार्टी, तृणमूल कांग्रेस, सपा और कांग्रेस इसके नुकसान को गिनाने में जुटे हुए हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुरादाबाद रैली में अपने भाषण से गरीबों को लुभाने की कोशिश की। जिसमें उन्‍होंने जनधन खातों में जमा कराई गई रकम वापस न करने की अपील करते हुए कहा कि कोई बोले तो कह देना कि मोदी को पत्र लिख दूंगा।

 

Trending news