Prajwal Revanna Case: यौन शोषण मामले में दोषी पाया गया पोता तो क्या करेंगे देवेगौड़ा? खुद ही दिया बता
Advertisement
trendingNow12253328

Prajwal Revanna Case: यौन शोषण मामले में दोषी पाया गया पोता तो क्या करेंगे देवेगौड़ा? खुद ही दिया बता

HD Deve Gowda News: पूर्व प्रधानमंत्री ने कहा, ‘इस (यौन शोषण के मामले) से कई लोग जुड़े हुए हैं, मैं किसी का नाम नहीं लेना चाहता. जो लोग इस मामले में शामिल हैं, सभी के खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए. प्रभावित महिलाओं को न्याय और मुआवजा मिलना चाहिए.’

Prajwal Revanna Case: यौन शोषण मामले में दोषी पाया गया पोता तो क्या करेंगे देवेगौड़ा? खुद ही दिया बता

Prajwal Revanna Case Sex Scandal: जनता दल (एस) यानी JDS के संरक्षक एच डी देवेगौड़ा ने अपने पोते और सांसद प्रज्वल रेवन्ना के खिलाफ लगे यौन उत्पीड़न के आरोपों पर चुप्पी तोड़ते हुए शनिवार को कहा कि अगर वो दोषी पाए जाते हैं तो उनके खिलाफ कार्रवाई पर उन्हें कोई आपत्ति नहीं है. हालांकि, शनिवार को जीवन के 92 वर्ष पूरे करने वाले देवेगौड़ा ने कहा कि उनके बेटे और JD (S) विधायक HD रेवन्ना के खिलाफ मामले ‘गढ़े गए’ हैं, लेकिन उन्होंने आगे टिप्पणी करने से परहेज किया क्योंकि मामला कोर्ट में विचाराधीन है. रेवन्ना एक महिला के यौन उत्पीड़न और अपहरण के आरोपों का सामना कर रहे हैं. 

कार्यकर्ताओं से अपील

हाल ही में गौड़ा ने अपना जन्मदिन नहीं मनाने के फैसले की घोषणा की थी और शुभचिंतकों और पार्टी कार्यकर्ताओं से अनुरोध किया था कि वे जहां भी हैं, वहीं से उन्हें शुभकामनाएं दें.

देवेगौड़ा ने कहा, ‘मैं रेवन्ना के संबंध में अदालत में चल रही चीजों पर टिप्पणी नहीं करना चाहता. प्रज्वल विदेश गए हैं, इस संबंध में कुमारस्वामी (गौड़ा के दूसरे बेटे और जद (एस) की राज्य इकाई के प्रमुख) ने हमारे परिवार की ओर से कहा है कि देश के कानून के मुताबिक कार्रवाई करना सरकार का कर्तव्य है.’

संवाददाताओं को संबोधित करते हुए पूर्व प्रधानमंत्री देवगौड़ा ने कहा, ‘इस (यौन शोषण के मामले) से कई लोग जुड़े हुए हैं, मैं किसी का नाम नहीं लेना चाहता. वहीं कुमारस्वामी ने कहा है कि जो लोग भी इस मामले में शामिल हैं, उन सभी के खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए. प्रभावित महिलाओं को न्याय और मुआवजा मिलना चाहिए.’

उन्होंने कहा, ‘प्रज्वल के खिलाफ कार्रवाई पर हमें कोई आपत्ति नहीं है. लेकिन लोगों को रेवन्ना के खिलाफ लगाए गए आरोपों के बारे में (तथ्यों का) पता चल गया है कि मामला कैसे गढ़ा गया है.’

कर्नाटक की हासन लोकसभा सीट से मौजूदा सांसद प्रज्वल (33) महिलाओं के यौन उत्पीड़न के कई मामलों का सामना कर रहे हैं. वह इस लोकसभा चुनाव में भी हासन सीट से भाजपा-जनता दल (एस) के संयुक्त उम्मीदवार हैं जहां 26 अप्रैल को मतदान हुआ था.

प्रज्वल कथित तौर पर 27 अप्रैल को जर्मनी रवाना हुए और अब भी फरार हैं. उनको वापस लाने के प्रयास के तहत प्रज्वल के खिलाफ ‘इंटरपोल ब्लू कॉर्नर’ नोटिस जारी किया गया है.

यह पूछे जाने पर कि क्या यह उनके परिवार को राजनीतिक रूप से बदनाम करने की साजिश थी, गौड़ा ने कहा, ‘यह सच है... जो कुछ भी हुआ है, उसमें कई लोग शामिल हैं, मैं नाम नहीं लूंगा. कुमारस्वामी इस पर बताएंगे कि क्या कार्रवाई करनी है.’

डिप्टी सीएम पर आरोप

BJP नेता और वकील जी देवराजे गौड़ा ने आरोप लगाया था कि प्रज्वल रेवन्ना से जुड़े आपत्तिजनक वीडियो वाले पेन ड्राइव के प्रसार के पीछे उप मुख्यमंत्री डी के शिवकुमार हैं. देवराजे के आरोप के बारे में पूछने पर एचडी देवेगौड़ा ने कहा कि कुमारस्वामी इन सबका जवाब देंगे. देवेगौड़ा ने अपने घर के पास डेरा डाले मीडियाकर्मियों से वहां से चले जाने का अनुरोध किया.

(इनपुट: भाषा)

Trending news