पीएम मोदी को गले लगाने के बाद बोले राहुल, 'मैं कांग्रेस हूं'
Advertisement
trendingNow1420123

पीएम मोदी को गले लगाने के बाद बोले राहुल, 'मैं कांग्रेस हूं'

संसद में अविश्वास प्रस्ताव के दौरान अपना पक्ष रखते हुए राहुल ने मोदी सरकार पर जुमले वाली सरकार कहकर संबोधित किया.

फोटो साभार : PTI

नई दिल्ली : कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने शुक्रवार को लोकसभा में उस समय हर किसी को हैरान कर दिया, जब उन्होंने अविश्वास प्रस्ताव के दौरान भाजपा नेतृत्व वाली सरकार पर जबरदस्त हमला बोलने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पास जाकर उन्हें गले लगाया. राहुल ने सरकार पर जमकर निशाना साधा और उसके बाद अंत में कहा, "मेरे मन में आपके लिए नफरत या द्वेषपूर्ण भावनाएं रत्ती भर भी नहीं हैं. आप मुझसे नफरत करते हैं, मैं शायद आपके लिए 'पप्पू' हूं. लेकिन मैं आपसे प्यार करता हूं और आपका सम्मान करता हूं, क्योंकि मैं कांग्रेस हूं."

उसके बाद वह सत्तारूढ़ बेंच की तरफ बढ़े और उन्होंने जाकर मोदी को गले लगाया. प्रधानमंत्री भी इससे हैरान रह गए. प्रधानमंत्री पहले थोड़ा-सा हैरान हुए, फिर राहुल को उन्होंने बुलाया और उनका पीठ थपथपाकर हाथ मिलाया. दोनों ने इस दौरान एक-दूसरे से कुछ बात भी की. 

जैसा कि विपक्षी सदस्यों ने राहुल के इस रवैये पर खड़े होकर और डेस्क थपथपाकर सम्मान जाहिर किया. लेकिन लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने कहा कि ऐसा आचरण सदन के नियमों के खिलाफ है. 

(इनपुट : आईएएनएस)

Trending news