कांग्रेस ने मोदी सरकार पर लगाया ‘यू टर्न’ का आरोप, संसद परिसर में दिया धरना
Advertisement

कांग्रेस ने मोदी सरकार पर लगाया ‘यू टर्न’ का आरोप, संसद परिसर में दिया धरना

नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार पर यू टर्न लेने का आरोप लगाते हुए कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने मंगलवार को संसद भवन परिसर में महात्मा गांधी की प्रतिमा के समक्ष कांग्रेस के धरने का नेतृत्व किया।

कांग्रेस ने मोदी सरकार पर लगाया ‘यू टर्न’ का आरोप, संसद परिसर में दिया धरना

नई दिल्ली : नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार पर यू टर्न लेने का आरोप लगाते हुए कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने मंगलवार को संसद भवन परिसर में महात्मा गांधी की प्रतिमा के समक्ष कांग्रेस के धरने का नेतृत्व किया।

कांग्रेस पार्टी ने कल इस बारे में एक पुस्तिका जारी की थी जिसमें भाजपा के चुनावी वादों का जिक्र करते हुए पार्टी नेतृत्व वाली सरकार पर उन विषयों पर यू टर्न लेने का आरोपा लगाया गया था।

राहुल और कांग्रेस सांसदों ने सुबह संसद की कार्यवाही शुरू होने से पहले संसदभवन परिसर में महात्मा गांधी की प्रतिमा के समक्ष करीब 20 मिनट तक धरना दिया। इससे पहले कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की अध्यक्षता में पार्टी संसदीय दल की संसदीय मामलों की समिति :पीएसी: की बैठक हुई थी।

धरना के दौरान कांग्रेस उपाध्यक्ष एवं अन्य सांसदों ने ‘यू टर्न’ लेने से संबंधित पुस्तिका लहराया और भाजपा पर कालाधन एवं घुसपैठ के मुद्दों पर अपने वादों से पीछे हटने का आरोप लगाया।

Trending news