Trending Quiz : घर की किस दिशा में किचन नहीं होना चाहिए?
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2233023

Trending Quiz : घर की किस दिशा में किचन नहीं होना चाहिए?

Trending Quiz : ट्रेंडिंग क्विज (Trending Quiz) के प्रश्नों के माध्यम से हम आपसे कुछ ऐसे सवाल पूछेंगें, जो शायद आपके जहन में तो आए होंगे, लेकिन शायद आपको उनके जवाब पता ना हों. तो चलिए देखते हैं, कि आप हमारे सवालों के बारे में कितना जानते हैं.

 

In which direction of the house the kitchen should not be located

General Knowledge Trending Quiz : इन दिनों लोगों को क्विज खूब पसंद आ रहा है. पहले के जवाने में दादी-नानियां हमसे ऐसी पहेलियां पूछती थीं, जो हमारे दिमाग के ऊपर से निकल जाती थीं, क्विज वही फॉर्मैट है. लोग ट्रेंडिंग क्विज के माध्यम से दुनियाभर की नॉलेज ले रहे हैं. इससे जनरल नॉलेज भी बढ़ती है, और मनोरंजन भी होता है.  

सवाल 1 - घर की किस दिशा में किचन नहीं होना चाहिए?
जवाब 1 - वास्तु शास्त्र के मुताबिक, घर की रसोई आग्नेय कोण (दक्षिण-पूर्व) दिशा में होनी चाहिए. इससे जिंदगी में खशियां आती हैं. वहीं, रसोई का निर्माण उत्तर-पूर्व यानि ईशान कोण में नहीं होना चाहिए, क्यों कि इससे घर में नकारात्मक ऊर्जा का प्रवेश हो सकता है.

सवाल 2- मौत के बाद मनुष्य की हड्डियां कब तक सुरक्षित रखी जा सकती हैं?
जवाब  2- मनुष्य की हड्डियां और स्किन करीब 5 साल तक जिंदा रखी जा सकती हैं.

सवाल 3-   मरने पर आंखों को कितनी देर के अंदर ट्रांसप्लांट करना जरूरी होता है?
जवाब 3-  मरने पर मनुष्य की आंखों को 6 घंटे के अंदर निकालना जरूरी होता है. 

सवाल 4 -  डेथ होने के बाद लिवर कितनी देर तक जीवित रहता है?
जवाब  4 - डेथ होने पर लिवर 12 घंटे तक जीवित रहता है. इस अवधि में उसका ट्रांसप्लांट करना होता है.

सवाल  5 - मरने पर हार्ट को कितनी देर में ट्रांसप्लांट करना जरूरी होता है.  
जवाब  5 - मरने के 6 घंटे के बाद हार्ट निकालकर दूसरे मरीज को लगाना जरूरी होता है. 

सवाल 6 - बताएं ऐसा कौन सा देश है, जहां लड़कियां नहीं हैं; मंडी से लाई जाती है दुल्हन?
जवाब 6 - दरअसल, दुनिया में बुल्गेरिया (Bulgaria) वो ऐसा देश है, जहां लड़कियों की संख्या काफी ज्यादा कम है. इसलिए यहां लड़कियों की मंडी लगती हैं. लोग यहां आकर लड़की को अपनी दुल्हन के रूप में खरीद कर ले जाते हैं.

Disclaimer-

'ज़ी राजस्थान' इस खबर से संबंधित किसी तथ्य की पुष्टि नहीं करता. हमारा मकसद, आपके सामान्य ज्ञान को बढ़ाना है. हम आपके लिए इस तरह की जानकारियां विभिन्न विश्वसनीय वेबसाइट्स से जुटाने का प्रयास करते हैं. 

Trending news