खोकर पाने की खुशीः कांस्टेबल छिंगा राम ने महिला शिक्षक का सड़क पर मिला मोबाइल लौटाया, 35 हजार रु. थी कीमत
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1348529

खोकर पाने की खुशीः कांस्टेबल छिंगा राम ने महिला शिक्षक का सड़क पर मिला मोबाइल लौटाया, 35 हजार रु. थी कीमत

मोबाइल यदि गिर जाए वो भी सड़क पर तो मिलने की उम्मीद खत्म हो जाती है. लेकिन आज भी समाज में ईमानदारी जिंदा है. लोग दूसरों का समान पाकर उसे वापिस करना जानते हैं. ऐसा ही एक बेहतर काम किया है हेड कांस्टेबल छिंगा राम ने.

 

कांस्टेबल छिंगा राम ने महिला शिक्षक का सड़क पर मिला मोबाइल लौटाया.

सवाई माधोपुरः जिले के बामनवास थाने पर तैनात हेड कांस्टेबल छिंगा राम ने ईमानदारी का परिचय देते हुए एक महिला शिक्षक का गुम हुआ मोबाइल लौटा दिया. जानकारी के अनुसार हेडकांस्टेबल छिंगा राम कोर्ट कार्य के चलते बामनवास से सवाई माधोपुर आ रहा था. इसी दौरान बाटोदा पेट्रोल पंप के पास उसे एक मोबाइल बीच सड़क पर पड़ा हुआ मिला. हेडकांस्टेबल छिंगा राम ने मोबाइल उठाकर अपने पास रख लिया. सवाई माधोपुर आ पहुंचा. इसी दौरान मोबाइल पर शिक्षिका के भाई का फोन आया तो छिंगा राम ने उसे मोबाइल के बारे में जानकारी दी. 

जिसके बाद गंगापुरसिटी निवासी शिक्षिका रजनी मीणा सवाई माधोपुर पहुंची जहां हेडकांस्टेबल छिंगा राम ने शिक्षिका को उसका मोबाइल लौटा दिया. शिक्षिका रजनी मीणा ने बताया कि वो किसी काम से कही जा रही थी, तभी उसका 35 हजार रुपये की कीमत का मोबाइल रास्ते मे कहीं गिर गया था. मोबाइल मिलने पर शिक्षिका ने हेडकांस्टेबल छिंगा राम का धन्यवाद करते हुए आभार प्रकट किया.

Reporter- Arvind Singh

अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें. 

अन्य खबरें राजस्थान की इस दरगाह के गुंबद में निकलती थी शक्कर, अजान के साथ होती है आरती, चढ़ता है नारियल 

हैंडसम IAS अतहर आमिर ने होने वाली दुल्हनिया महरीन संग काटा केक, लोग बोले- सो रोमांटिक

आयकर छापे में पकड़ी गई 110 करोड़ रु. की राजस्व चोरी, 30,400 करोड़ रु. का लक्ष्य पूरा करने जारी रहेंगे छापे

 

Trending news