दिल्‍ली में बीजेपी की हार पर आरएसएस ने उठाए सवाल, कहा- किरण को लाना गलत फैसला
Advertisement

दिल्‍ली में बीजेपी की हार पर आरएसएस ने उठाए सवाल, कहा- किरण को लाना गलत फैसला

राष्‍ट्रीय स्‍वयंसेवक संघ (आरएसएस) ने सोमवार को दिल्‍ली में भारतीय जनता पार्टी की हार पर सवाल उठाए हैं। आरएसएस के मुखपत्र आर्गेनाइजर में दिल्‍ली में चुनावी हार को लेकर बीजेपी पर निशाना साधते हुए ये सवाल उठाए गए हैं।

दिल्‍ली में बीजेपी की हार पर आरएसएस ने उठाए सवाल, कहा- किरण को लाना गलत फैसला

नई दिल्‍ली : राष्‍ट्रीय स्‍वयंसेवक संघ (आरएसएस) ने सोमवार को दिल्‍ली में भारतीय जनता पार्टी की हार पर सवाल उठाए हैं। आरएसएस के मुखपत्र आर्गेनाइजर में दिल्‍ली में चुनावी हार को लेकर बीजेपी पर निशाना साधते हुए ये सवाल उठाए गए हैं।

जानकारी के अनुसार, आर्गेनाइजर में लिखा गया है कि दिल्‍ली में किरण बेदी को लाना गलत फैसला था। दिल्‍ली चुनाव से पहले पैराशूट कैंडिडेट को लाकर बीजेपी कार्यकर्ताओं के बीच गलत संदेश गया। इसमें यह भी कहा गया कि बीजेपी ने आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल की दिल्‍ली में बढ़ती ताकत की अनदेखी की। आम आदमी पार्टी की ताकत को बीजेपी भांप नहीं पाई। आप की अनदेखी की वजह से बीजेपी की इस चुनाव में हार हुई।

इस करारी हार संघ ने बीजेपी को नसीहत दी है और कहा है कि दिल्‍ली चुनाव में किरण बेदी किरण को लाने और उन्‍हें सीएम उम्‍मीदवार के पद पर उतारने का फैसला गलत था। संघ ने यह भी कहा कि बीजेपी नेता दिल्‍ली में सक्रिय रूप से काम करने की बजाय लोकसभा चुनाव में मिली जीत की खुमार में डूबे रहे।

Trending news