मुंबई से शिरडी पहुंचेंगे मात्र 45 मिनट में, राष्ट्रपति कोविंद ने किया हवाई सेवा का उद्घाटन
Advertisement
trendingNow1344089

मुंबई से शिरडी पहुंचेंगे मात्र 45 मिनट में, राष्ट्रपति कोविंद ने किया हवाई सेवा का उद्घाटन

पश्चिमी महाराष्ट्र का यह छोटा सा कस्बा साईंबाबा के समाधि मंदिर के लिए विश्व प्रसिद्ध तीर्थस्थल है, जिनकी सभी समुदाय पूजा करते हैं.

हवाई सेवा को शुरू करने के लिए हरी झण्डी दिखाते रामनाथ कोविंद  (फोटो साभार: ANI)

अहदमनगर :  राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने रविवार को अहमदनगर में शानदार नए शिरडी हवाईअड्डे का उद्घाटन किया और यहां से मुंबई जाने वाली अलायंस एयर की पहली व्यावसायिक उड़ान सेवा का भी शुभारंभ किया. हवाईअड्डे के उद्घाटन के साथ ही श्री साईंबाबा समाधि के सौ वर्ष पूरा होने के मौके पर सालभर होने वाले कार्यक्रमों की शुरुआत हो गई है. इसके लिए यहां दुनियाभर से 1.1 करोड़ तीर्थयात्रियों के आने की संभावना है .

  1. साईं बाबा समाधि के 100 साल हुए पूरे 
  2. मात्र 45 मिनट में तय होगी मुंबई से शिरडी के बीच की दूरी 
  3. हवाई अड्डे का किया उद्घाटन 

पश्चिमी महाराष्ट्र का यह छोटा सा कस्बा साईंबाबा के समाधि मंदिर के लिए विश्व प्रसिद्ध तीर्थस्थल है, जिनकी सभी समुदाय पूजा करते हैं.

डीजीसीए ने यहां शुरुआत में सिर्फ दिन के समय विमानों की आवाजाही को मंजूरी दी है. इस नए हवाईअड्डे से मुंबई और शिरडी के बीच यात्रा का समय छह घंटे से घटकर लगभग मात्र 45 मिनट रह जाएगा.

हवाईअड्डे के उद्घाटन के मौके पर महाराष्ट्र के राज्यपाल सी.वी. राव, मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, विपक्ष के नेता राधाकृष्णा विखे-पाटिल, एमएडीसी के उपाध्यक्ष और एमडी सुरेश ककाणी और केंद्र एवं राज्य के अन्य अधिकारी उपस्थित रहे.

 

Trending news