राम सिर्फ उत्‍तर भारत जबकि कृष्‍ण सब जगह पूजे जाते हैं : मुलायम सिंह यादव
Advertisement

राम सिर्फ उत्‍तर भारत जबकि कृष्‍ण सब जगह पूजे जाते हैं : मुलायम सिंह यादव

मुलायम सिंह ने कहा, ''आप दक्षिण भारत में जाइए. जितना सम्‍मान कृष्‍ण का वहां है, उतना कहीं नहीं. ठीक है हमारे आदर्श हैं राम जी, लेकिन स्‍वीकार करना पड़ेगा कि हिंदुस्‍तान के बाहर कृष्‍ण का नाम है और हिंदुस्‍तान में उत्‍तर भारत में राम को बहुत आदर्श माना जाता है.''

मुलायम सिंह यादव (फाइल फोटो)

गाजियाबाद: समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव ने राम-कृष्‍ण मुद्दा छेड़ते हुए कहा कि भारत में भले ही भगवान श्रीराम के अनुयायी बहुत हैं, लेकिन श्रीकृष्ण के अनुयायी भी उनसे कम नहीं हैं. राम सिर्फ उत्तर भारत में ही पूजे जाते हैं, जबकि भगवान श्री कृष्ण को उत्तर से दक्षिण भारत तक पूजा जाता है. मुलायम सिंह ने कहा, ''आप दक्षिण भारत में जाइए. जितना सम्‍मान कृष्‍ण का वहां है, उतना कहीं नहीं. ठीक है हमारे आदर्श हैं राम जी, लेकिन स्‍वीकार करना पड़ेगा कि हिंदुस्‍तान के बाहर कृष्‍ण का नाम है और हिंदुस्‍तान में उत्‍तर भारत में राम को बहुत आदर्श माना जाता है.''

  1. मुलायम सिंह यादव ने राम-कृष्‍ण पर दिया बयान
  2. कहा- कृष्‍ण को पूरे देश में पूजा जाता है
  3. भगवान राम उत्‍तर भारत में पूजे जाते हैं

समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव ने रविवार को इंदिरापुरम के वैशाली क्षेत्र में एक कार्यक्रम में यह बात कही. यादव युवक-युवती परिचय सम्मेलन में शिरकत करने पहुंचे मुलायम ने कहा कि वह इटावा के सैफई में श्रीकृष्ण की 50 फीट ऊंची प्रतिमा स्थापित होने जा रही है. मूर्ति के लिए सैफई महोत्सव समिति ने पैसा जुटाया है. इसी सिलसिले में उन्होंने भगवान राम और कृष्ण की चर्चा की.  

यह भी पढ़ें- अयोध्या फायरिंग मामले में मुलायम सिंह यादव के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका

मुलायम ने कहा कि यहां तो परिचय सम्मेलन हो रहा है, वह तो ठीक है लेकिन यादव के साथ ही अन्य को भी सम्मान मिले, तो अच्छा है. सबसे ज्यादा सम्मान महिलाओं और बच्चों को मिलना चाहिए. यही नहीं, देश और समाज में सभी वर्ग का सम्मान होना चाहिए. हाल ही में पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने इस मूर्ति से जुड़े सवाल पर कहा था, "भगवान कृष्ण और भगवान राम हमारे भी हैं.  दोनों भगवान विष्णु के ही अवतार हैं."

Trending news