तेलंगाना में गोरक्षा के नाम पर 11 दलितों को पिटाई, घरों में की तोड़फोड़
Advertisement

तेलंगाना में गोरक्षा के नाम पर 11 दलितों को पिटाई, घरों में की तोड़फोड़

तेलंगाना के भुवनागिरी जिले के चिन्नाकंदूकुरू गांव में स्थानीय लोग संक्राति त्योहार को मनाने के लिए इकट्ठा हुए थे.

तेलंगाना में गोरक्षा के नाम पर 11 दलितों को पिटाई, घरों में की तोड़फोड़

नई दिल्ली: तेलंगाना में गोरक्षा के नाम पर दलितों की पिटाई का मामला सामने आया है. दरअसल दलितों के खिलाफ हिंसा की यह घटना 14 जनवरी की है, लेकिन 18 जनवरी को संज्ञान में आया. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बीते सोमवार (14 जनवरी) की रात तेलंगाना के भुवनागिरी जिले के चिन्नाकंदूकुरू गांव में स्थानीय लोग संक्राति त्योहार को मनाने के लिए इकट्ठा हुए थे. इनमें मडीगा समुदाय के बुजुर्ग भी शिरकत कर रहे थे. घटनास्थल पर मौजूद चश्मदीदों के मुताबिक परंपरा के अनुसार एक गाय का वध करने की तैयारी चल रही थी. उसी दौरान हमलावरों वहां पहुंच गए और हंगामा शुरू कर दिया. (विस्तृत खबर की प्रतीक्षा)  

  1. भुवनागिरी जिले के चिन्नाकंदूकुरू गांव की घटना.
  2. संक्राति त्योहार को मनाने के लिए इकट्ठा हुए थे लोग.
  3. परंपरा के अनुसार एक गाय का वध करने की तैयारी चल रही थी.

Trending news