हीराखंड एक्सप्रेस हादसा: रेल मंत्री ने की जांच कराने, मुआवजा देने की घोषणा
Advertisement

हीराखंड एक्सप्रेस हादसा: रेल मंत्री ने की जांच कराने, मुआवजा देने की घोषणा

रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने आंध्र प्रदेश में हुई ट्रेन दुर्घटना के मामले की आज जांच के आदेश दिए और मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख रुपये की अनुग्रह (मुआवजा) राशि देने की घोषणा की।

हीराखंड एक्सप्रेस हादसा: रेल मंत्री ने की जांच कराने, मुआवजा देने की घोषणा

नयी दिल्ली: रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने आंध्र प्रदेश में हुई ट्रेन दुर्घटना के मामले की आज जांच के आदेश दिए और मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख रुपये की अनुग्रह (मुआवजा) राशि देने की घोषणा की।

आंध्र प्रदेश के विजियानगरम जिले में जगदलपुर-भुवनेश्वर एक्सप्रेस (हीराखंड एक्सप्रेस) के पटरी से उतर जाने की घटना में 32 लोगों की मौत हो गई है। रेलवे के प्रवक्ता अनिल सक्सेना ने बताया कि रेलवे सुरक्षा आयुक्त ट्रेन हादसे की विस्तृत जांच करेंगे और जल्द से जल्द रिपोर्ट पेश करेंगे।

उन्होंने बताया कि रेल मंत्री ने कुनेरी स्टेशन के नजदीक हुए इस रेल हादसे में मारे गए यात्रियों के परिजनों को 2-2 लाख रपये तथा गंभीर रूप से घायल लोगों को 50-50 हजार रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है।  प्रवक्ता ने कहा कि जिन लोगों को मामूली चोटें आई हैं, रेलवे उन्हें 25-25 हजार रुपये देगा।

इस हादसे में पटरी से उतरे 9 डिब्बों में से 4 पलट गए। पिछले 3 महीनों में यह तीसरी बड़ी रेल दुर्घटना है। पिछले दो रेल हादसे कानपुर के पास हुए थे।

LIVE अपडेट: हीराखंड एक्सप्रेस के 9 डिब्बे और इंजन पटरी से उतरे, अब तक 32 लोगों की मौत

Trending news