लखनऊ में जहरीली गैस का रिसाव, चपेट में आए 14 लोग अस्‍पताल में भर्ती
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand386811

लखनऊ में जहरीली गैस का रिसाव, चपेट में आए 14 लोग अस्‍पताल में भर्ती

ठाकुरगंज के हुसैनाबाद इलाके में हुई घटना, पुलिस ने पीडि़तों को पहुंचाया अस्‍पताल.

जहरीली गैस की चपेट में आए लोगों को पुलिस ने ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया.

लखनऊ : ठाकुरगंज के हुसैनाबाद इलाके में जहरीली गैस के रिसाव की घटना सामने आई है. इस घटना में 14 से अधिक लोग जहरीली गैस की चपेट में आने से गंभीर रूप से बीमार हो गए हैं. सभी को पुलिस ने ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया है. पीडि़तों में बच्‍चे और महिलाएं भी शामिल हैं. जहरीली गैस का रिसाव एक फैक्‍ट्री से हुआ, जहां टंकी बनाने का काम होता है. वहां वेल्डिंग करने वाले गैस सिलेंडर से जहरीली गैस का रिसाव होना माना जा रहा है. घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. आसपास मौजूद लोगों ने पुलिस को सूचना दी. इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस से सभी को इलाज के लिए केजीएमयू पहुंचाया. जहां सभी का इलाज चल रहा है. जिस फैक्‍ट्री के वेल्डिंग गैस सिलेंडर से यह रिसाव हुआ, उस फैक्‍ट्री का संचालक हासिम नाम का व्‍यक्ति है.

  1. टंकी बनाने वाली फैक्‍ट्री से हुआ रिसाव
  2. पीडि़तों में महिलाएं और बच्‍चे शामिल
  3. सभी की हालत अब खतरे से बाहर

यह भी पढ़ें : दिल्ली के लाजपत नगर में जहरीली गैस से 3 सफाई कर्मचारियों की मौत

fallback
जहरीली गैस की चपेट में अाए लोगों को ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है.

हालत अब सामान्‍य
जहरीली गैस की चपेट में आए लोगों की हालत अब खतरे के बाहर बताई जा रही है. पुलिस ने सभी को ट्रामा सेंटर पहुंचाया है, जहां उनका इलाज चल रहा है. जहरीली गैस की चपेट में आने के बाद सभी लोग एक-एक करके बेहोश होने लगे थे. जिससे इलाके में हड़कंप की स्थिति बन गई थी. लोगों में अफरातफरी भी मची. सभी के परिवार वाले भी ट्रामा सेंटर पहुंच गए हैं.

Trending news