SIIDCUL घोटाले की गायब फाइलों को लेकर CM त्रिवेंद्र सख्त, कहा- दोषियों पर होगी कड़ी कार्रवाई
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand720096

SIIDCUL घोटाले की गायब फाइलों को लेकर CM त्रिवेंद्र सख्त, कहा- दोषियों पर होगी कड़ी कार्रवाई

बुधवार को सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि सिडकुल घोटाले की गायब फाइलों को विशेष जांच दल(SIT) खोज निकालेगा और इस काम के लिए जो भी दोषी होगा उस पर कार्रवाई होगी.

फाइल फोटो

देहरादून: उत्तराखंड के सिडकुल घोटाले की गायब फाइलों को लेकर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कड़ा रूख अख्तियार कर लिया है. उन्होंने सख्त लहजे में कहा है कि जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

बुधवार को सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि सिडकुल घोटाले की गायब फाइलों को विशेष जांच दल(SIT) खोज निकालेगा और इस काम के लिए जो भी दोषी होगा उस पर कार्रवाई होगी.

ये भी पढ़ें: त्रिवेंद्र कैबिनेट की बैठक में लिए गए कई अहम फैसले, ठेकों के आवंटन समेत 28 प्रस्तावों पर मुहर

बता दें कि उद्योग विभाग के अंतर्गत SIIDCUL यानी स्टेट इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड बुनियादी सुविधाओं के निर्माण का काम करता है. आरोप है कि 2012 से 2017 के बीच सिडकुल ने नियमों को ताक पर रख हजारों करोड़ रुपए के काम अपनी चहेती कंपनियों को बांट दिए.

जिस पर मुख्यमंत्री ने खुद सिडकुल का स्पेशल ऑडिट करने के बाद एसआईटी को जांच का जिम्मा सौंपा. लेकिन जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ी तो घोटाले से जुड़ी फाइलों के गायब होने का मामला सुर्खियों में आया.

WATCH LIVE TV:

Trending news