यूपी के छोरे छा गए, टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया में यशस्वी-सूर्या समेत 3 नाम, रिंकू सिंह वेटिंग में
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2228900

यूपी के छोरे छा गए, टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया में यशस्वी-सूर्या समेत 3 नाम, रिंकू सिंह वेटिंग में

यूपी के छोरे छा गए, टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया में यशस्वी-सूर्या समेत 3 नाम, रिंकू सिंह वेटिंग में    

यूपी के छोरे छा गए, टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया में यशस्वी-सूर्या समेत 3 नाम, रिंकू सिंह वेटिंग में

T20 world Cup 2024: आईसीसी टी20 वर्ल्डकप के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो गया है. यूएसए और वेस्टइंडीज की मेजबानी में होने जा रहा टी20 वर्ल्डकप 1 जून से 29 जून के बीच खेला जाएगा. भारतीय टीम में यूपी के भी कई खिलाड़ियों को मौका मिला है. 

यूपी के खिलाड़ियों पर रहेगी नजर 
भारतीय टीम में उत्तर प्रदेश प्रदेश और उत्तराखंड के खिलाड़ियों को भी मौका मिला है. इसमें सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल, सूर्यकुमार यादव और रिंकू सिंह का नाम प्रमुख रूप से शामिल है. विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को भी टीम में जगह मिली है. आईपीएल के इस सीजन में जायसवाल का शानदार प्रदर्शन जारी है. वहीं, सूर्यकुमार यादव और पंत के बल्ले से भी रन निकले हैं. इसके अलावा कुलदीप यादव को भी टीम में शामिल किया गया है. 

रोहित संभालेंगे टीम की कमान
भारतीय टीम की कमान रोहित शर्मा के हाथों में होगी. ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या टीम के उपकप्तान होंगे. जसप्रीत बुमराह, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज, विराट कोहली को टीम में जगह मिली है. इसके अलावा टीम में कुलदीप यादव, शिवम दुबे, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह और संजू सैमसन को मौका मिला है. 

 

टी20 वर्ल्डकप के लिए भारतीय टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या (उप-कप्तान), रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल, संजू सैमसन (विकेटकीपर), मोहम्मद सिराज.

ग्रुप ए का हिस्सा है टीम इंडिया
भारतीय टीम ग्रुप एक का हिस्सा है, जिसमें उसके साथ पाकिस्तान, आयरलैंड, कनाडा और यूएसए शामिल हैं. टूर्नामेंट तीन स्टेज में होगा. वर्ल्डकप में 20 टीमें शामिल हैं, जिनको 5-5 के ग्रुप में बांटा गया है. इनमें से टॉप 2 टीमों की सुपर-8 में इंट्री होगी. सुपर-8 में टॉप 2-2 टीमें  सेमीफाइनल में जाएंगी. 

 

Trending news