किकी चैलेंज में कनाडा के रैपर ड्रेक (Drake) के अलबम 'Scorpion' के गाना 'in my feeling' में चलती कार से बाहर निकलकर डांस करना होता है.
Trending Photos
नई दिल्लीः सोशल मीडिया पर इन दिनों #KiKiChallenge नाम के चैलेंज का ट्रेंड काफी तेजी से वायरल हो रहा है. इस चैलेंज में लोगों को चलती गाड़ी से बाहर निकल कर डांस करना होता है. इस चैलेंज को पूरा करने के लिए आम लोगों के साथ-साथ बॉलीवुड स्टार्स में भी होड़ लगी हुई है. बता दें कि कई जगहों से इस चैलेंज को लेकर हादसे की खबर सामने आई हैं. इसी कारण दुनियाभर की पुलिस के लिए ये चैलेंज सिरदर्द बना हुआ है. इस चैलेंज को लेकर मुंबई पुलिस, यूपी पुलिस और यहां तक की अमेरिकी के नेशनल ट्रांसपोर्टेशन सेफ्टी बोर्ड ने भी लोगों से इसे ना करने की अपील की है. पुलिस ने सोशल मीडिया पर मैसेज जारी लोगों अपील की है वह इस खतरनाक स्टंट को ना करें.
मुंबई पुलिस ने अपील की है, 'यह ना केवल आपके लिए जोखिमभरा है, बल्कि आपका ये एक्ट दूसरों की जिंदगी को भी मुश्किल में डाल सकता है. सार्वजनिक उपद्रव से बचें या संगीत का सामना करें.'
Not just a risk for you but your act can put life of others at risk too. Desist from public nuisance or face the music ! #DanceYourWayToSafety #InMySafetyFeelingsChallenge pic.twitter.com/gY2txdcxWZ
— Mumbai Police (@MumbaiPolice) July 26, 2018
यूपी पुलिस ने अभिवावकों से अपील की है, 'प्रिय माता-पिता, चाहें किकी आपके बच्चे से प्यार करे या नहीं, हमें यकीन है कि आप करते हैं. तो कृपया #kikichallenge को छोड़कर जीवन में आने वाली सभी चुनौतियों में अपने बच्चे का साथ दें.'
Dear Parents, whether Kiki loves your child or not, we are sure you do! So please stand by your kids in all the challenges in life except #kikichallenge . #KiKiHardlyAChallenge #InMyFeelingsChallenge #UPPolice pic.twitter.com/RyTvoChJFa
— UP POLICE (@Uppolice) July 30, 2018
अमेरिकी के नेशनल ट्रांसपोर्टेशन सेफ्टी बोर्ड ने ट्विटर पर लिखा, ' #InMyFeelings चैलेंज को लेकर हम भी आपसे कुछ कहना चाहते है. किसी तरह का भटकाव खतरनाक और जानलेवा हो सकता है, भले ही आप ड्राइवर, पायलेट, या ऑपरेटर हों. अपने वाहन को सुरक्षित ढंग से चलाने पर ध्यान दें.'
We have some thoughts about the #InMyFeelings challenge. #Distraction in any mode is dangerous & can be deadly. Whether you are a #driver, #pilot, or #operator, focus on safely operating your vehicle. Read more on this #NTSBmwl issue: https://t.co/b9D0IwNemV #MWLMonday https://t.co/vt6oFTbDsj
— NTSB (@NTSB) July 23, 2018
बता दें किकी चैलेंज में कनाडा के रैपर ड्रेक (Drake) के अलबम 'Scorpion' के गाना 'in my feeling' में चलती कार से बाहर निकलकर डांस करना होता है. जिसके चलते इस चैलेंज को पूरा करने कई इंडियन स्टार्स कार से बाहर छलांग लगा चुके हैं.
Video: अदा शर्मा का मजेदार रिटर्न गिफ्ट, फैन्स को अपने बर्थडे पर दिखाए जबरदस्त Dance मूव्ज
चलती कार से बाहर निकलकर किया डांस
इस चैलेंज को स्वीकार करते हुए बॉलीवुड से लेकर टीवी की कई हसीनाएं चलती कार से बाहर निकलकर अपने डांस का जलवा बिखेरती नजर आ रही हैं. इस चैलेंज को स्वीकार करते हुए अदा शर्मा से लेकर निया शर्मा तक ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कार से निकलकर डांस करते हुए अपना वीडियो शेयर किया है.
Video: लाल साड़ी में नोरा फतेही ने kiki चैलेंज पर किया डांस, अब हो रहा है वायरल...
करिश्मा शर्मा ने भी किया डांस
रागिनी एमएमएस रिटर्न्स से बॉलीवुड में अपने कदम जमाने वाली करिश्मा शर्मा ने भी अपना डांस वीडियो शेयर किया है. जिसमें वह बेहद खूबसूरत लग रही हैं. करिश्मा, निया और अदा के साथ ही निमकी मुखिया की मुखिया यानी भूमिका गुरुंग ने भी अपना डांस वीडियो शेयर किया है, लेकिन इस वीडियो में वह किसी कार से निकलती हुई नहीं बल्की किसी मॉल में डांस करती हुई नजर आ रही हैं.
वरुण धवन के साथ नोरा का देशी लुक में #KiKiChallenge
वहीं नोरा फतेही ने भी देशी लुक में वरुण शर्मा के साथ अपना #kikichange वाला वीडियो शेयर किया है. जिसमें उन्होंने साड़ी पहनी हुई है और वरुण शर्मा के साथ in my feelings पर थिरकती नजर आ रही हैं. नोरा इस वीडियो में अपने डांस के साथ-साथ कॉमेडी का तड़का लगाते भी देखा जा सकता है. इस वीडियो में वह किसी लग्जरी कार से नहीं बल्की एक ऑटो से निकलकर डांस करती हुई दिखाई दे रही हैं.