KiKi चैलेंज को लेकर यूपी पुलिस ने मां-बाप से की अपील, मुंबई पुलिस ने चेताया
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand426238

KiKi चैलेंज को लेकर यूपी पुलिस ने मां-बाप से की अपील, मुंबई पुलिस ने चेताया

किकी चैलेंज में कनाडा के रैपर ड्रेक (Drake) के अलबम 'Scorpion' के गाना 'in my feeling' में चलती कार से बाहर निकलकर डांस करना होता है. 

यूपी पुलिस ने लोगों से ऐसा स्टंट ना करने को लेकर ट्विटर पर जारी किया वीडियो (वीडियो ग्रैब ट्विटर-@Uppolice)

नई दिल्लीः सोशल मीडिया पर इन दिनों #KiKiChallenge नाम के चैलेंज का ट्रेंड काफी तेजी से वायरल हो रहा है. इस चैलेंज में लोगों को चलती गाड़ी से बाहर निकल कर डांस करना होता है. इस चैलेंज को पूरा करने के लिए आम लोगों के साथ-साथ बॉलीवुड स्टार्स में भी होड़ लगी हुई है. बता दें कि कई जगहों से इस चैलेंज को लेकर हादसे की खबर सामने आई हैं. इसी कारण दुनियाभर की पुलिस के लिए ये चैलेंज सिरदर्द बना हुआ है. इस चैलेंज को लेकर मुंबई पुलिस, यूपी पुलिस और यहां तक की अमेरिकी के नेशनल ट्रांसपोर्टेशन सेफ्टी बोर्ड ने भी लोगों से इसे ना करने की अपील की है. पुलिस ने सोशल मीडिया पर मैसेज जारी लोगों अपील की है वह इस खतरनाक स्टंट को ना करें.  

मुंबई पुलिस ने अपील की है, 'यह ना केवल आपके लिए जोखिमभरा है, बल्कि आपका ये एक्ट दूसरों की जिंदगी को भी मुश्किल में डाल सकता है. सार्वजनिक उपद्रव से बचें या संगीत का सामना करें.'

यूपी पुलिस ने अभिवावकों से अपील की है, 'प्रिय माता-पिता, चाहें किकी आपके बच्चे से प्यार करे या नहीं, हमें यकीन है कि आप करते हैं. तो कृपया #kikichallenge को छोड़कर जीवन में आने वाली सभी चुनौतियों में अपने बच्चे का साथ दें.'

अमेरिकी के नेशनल ट्रांसपोर्टेशन सेफ्टी बोर्ड ने ट्विटर पर लिखा, ' #InMyFeelings चैलेंज को लेकर हम भी आपसे कुछ कहना चाहते है. किसी तरह का भटकाव खतरनाक और जानलेवा हो सकता है, भले ही आप ड्राइवर, पायलेट, या ऑपरेटर हों. अपने वाहन को सुरक्षित ढंग से चलाने पर ध्यान दें.'

बता दें किकी चैलेंज में कनाडा के रैपर ड्रेक (Drake) के अलबम 'Scorpion' के गाना 'in my feeling' में चलती कार से बाहर निकलकर डांस करना होता है. जिसके चलते इस चैलेंज को पूरा करने कई इंडियन स्टार्स कार से बाहर छलांग लगा चुके हैं. 

Video: अदा शर्मा का मजेदार रिटर्न गिफ्ट, फैन्‍स को अपने बर्थडे पर दिखाए जबरदस्‍त Dance मूव्‍ज

चलती कार से बाहर निकलकर किया डांस
इस चैलेंज को स्वीकार करते हुए बॉलीवुड से लेकर टीवी की कई हसीनाएं चलती कार से बाहर निकलकर अपने डांस का जलवा बिखेरती नजर आ रही हैं. इस चैलेंज को स्वीकार करते हुए अदा शर्मा से लेकर निया शर्मा तक ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कार से निकलकर डांस करते हुए अपना वीडियो शेयर किया है. 

Video: लाल साड़ी में नोरा फतेही ने kiki चैलेंज पर किया डांस, अब हो रहा है वायरल...

करिश्मा शर्मा ने भी किया डांस
रागिनी एमएमएस रिटर्न्स से बॉलीवुड में अपने कदम जमाने वाली करिश्मा शर्मा ने भी अपना डांस वीडियो शेयर किया है. जिसमें वह बेहद खूबसूरत लग रही हैं. करिश्मा, निया और अदा के साथ ही निमकी मुखिया की मुखिया यानी भूमिका गुरुंग ने भी अपना डांस वीडियो शेयर किया है, लेकिन इस वीडियो में वह किसी कार से निकलती हुई नहीं बल्की किसी मॉल में डांस करती हुई नजर आ रही हैं.

वरुण धवन के साथ नोरा का देशी लुक में #KiKiChallenge
वहीं नोरा फतेही ने भी देशी लुक में वरुण शर्मा के साथ अपना #kikichange वाला वीडियो शेयर किया है. जिसमें उन्होंने साड़ी पहनी हुई है और वरुण शर्मा के साथ in my feelings पर थिरकती नजर आ रही हैं. नोरा इस वीडियो में अपने डांस के साथ-साथ कॉमेडी का तड़का लगाते भी देखा जा सकता है. इस वीडियो में वह किसी लग्जरी कार से नहीं बल्की एक ऑटो से निकलकर डांस करती हुई दिखाई दे रही हैं.

Trending news