अदा शर्मा का नाम साउथ फिल्म इंडस्ट्री में भी मशहूर है. उन्होंने साउथ रॉक स्टार एक्टर अल्लू अर्जुन के साथ फिल्म 'सन ऑफ सत्यमूर्त' में भी स्क्रीन शेयर किया था
Trending Photos
नई दिल्ली: सोशल मीडिया एक ऐसा जरिया है, जिसका इस्तेमाल सितारे अपने फैन्स से जुड़े रहने के लिए करते हैं. ऐसा ही कुछ 'कमांडो 2', '1920' जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी एक्ट्रेस अदा शर्मा भी करत हैं. अदा अपने इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिंव रहती हैं. चाहे अपने फैन्स से चैट करना हो या फिर अपनी किसी फिल्म के बारे में बात करना हो, अदा शर्मा अक्सर अपने फैन्स से इंस्टाग्राम पर रूबरू होती हैं. पिछले दिनों अपनी दादी के साथ डांस के वीडियो से चर्चाओं में आईं अदा शर्मा ने इस बार अपने फैन्स को अपने बर्थडे पर मजेदार रिटर्न गिफ्ट दिया है, वो भी सोशल मीडिया पर.
अदा ने अपना वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'मेरे जन्मदिन पर इतनी सारी शुभकामनाओं और तोहफों भेजने के लिए शुक्रिया, जो आप सब मुझे पिछले एक हफ्ते से भेज रहे हैं.. आप सब को पाकर मैं बहुत खुश हूं. और यहां मैं विशेषकर मेरे नाम के फैन क्लब का शुक्रिया करती हूं. मुझे मेरा डांस वीडियो अपलोड करने की कई सारी रिक्वेस्ट आई हैं. इसलिए मैं यह वीडियो अपलोड कर रही हूं.' इसके साथ ही अदा ने लिखा, 'यह सब मैं अपनी वैन में तब करती हूं जब मैं शूट कर रही होती हूं.'
अदा शर्मा का नाम साउथ फिल्म इंडस्ट्री में भी मशहूर है. उन्होंने साउथ रॉक स्टार एक्टर अल्लू अर्जुन के साथ फिल्म 'सन ऑफ सत्यमूर्त' में भी स्क्रीन शेयर किया था. अदा शर्मा जल्द ही तमिल एक्टर और कोरियोग्राफर प्रभुदेवा के साथ फिल्म 'चार्ली चैप्लिन 2' में नजर आएंगी. अदा शर्मा ने साल 2008 में फिल्म '1920' से बॉलीवुड में अपना डेब्यू किया था. सिद्धार्थ मल्होत्रा और परिणीति चोपड़ा की फिल्म 'हंसी तो फंसी' में भी अदा, सिद्धार्थ के साथ रोमांस करती नजर आई थीं. पिछले साल अदा विद्युत जमवाल के साथ 'कमांडो 2' में नजर आई थीं और हैदराबादी बोलती दिखीं थीं.