इसे अब तक करीब 70 लाख लोगों ने देखा है. 21 साल के मेहरोज बैग ने अपने फेसबुक पेज पर इस वीडियो को पोस्ट किया है. उन्होंने लिखा है कि ये डांस उन्होंने डेयर गेम के चलते किया.
Trending Photos
नई दिल्ली : पाकिस्तान के शहर कराची के मॉल में एक युवक का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. कराची हायपर स्टार नाम के मॉल में एक युवा पंजाब गाने पर जमकर डांस करता हुआ दिख रहा है. मेहरोज बेग नाम के इस युवक के इस वीडियो ने सोशल मीडिया पर धूम मचा दी है. इसे अब तक करीब 70 लाख लोगों ने देखा है. 21 साल के मेहरोज बैग ने अपने फेसबुक पेज पर इस वीडियो को पोस्ट किया है. उन्होंने लिखा है कि ये डांस उन्होंने डेयर गेम के चलते किया.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, उन्हें किसी ने मॉल में डांस करने की चुनौती दी थी, जिसे उन्होंने अपने डांस मूव्स दिखाकर इस अंदाज में पूरा किया. पंजाबी हिट सॉन्ग 'लौंग लाची' पर मेहरोज का डांस अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो का अगर हम आखिरी हिस्सा देखें तो पाएंगे कि अंत में मेहरोज का डांस मॉल में मौजूद एक बुजुर्ग को इतना पसंद आता है कि वो भी इस शानदार डांसर के साथ स्टेप मिलाने लगते हैं.
बेग के फेसबुक पेज को देखकर ये आसानी से अंदाजा लगाया जा सकता है कि वह डांस करने के शौकीन हैं.वह कई हिंदी फिल्मों के गाने पर डांस करते हुए देखे जा सकते हैं. इस डांस पर फेसबुक पेज पर उनके फॉलोअर्स ने उनकी खूब तारीफ की है. इस वीडियो को 9 जुलाई को अपलोड किया गया था. इतने कम समय में वीडियो को अब तक 70 लाख लोग देख चुके हैं.