MS Dhoni New Record: आईपीएल के इतिहास में एमएस धोनी ने रचा एक और नया कीर्तिमान, 2 छक्‍के लगाकर बना दिया ये रिकॉर्ड
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1638216

MS Dhoni New Record: आईपीएल के इतिहास में एमएस धोनी ने रचा एक और नया कीर्तिमान, 2 छक्‍के लगाकर बना दिया ये रिकॉर्ड

MS Dhoni New Record: सोमवार को लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच मैच खेला गया. लखनऊ सुपर जायंट्स का आखिरी ओवर में कप्‍तान एमएस धोनी का दो छक्‍का देखकर उनके प्रशंसक स्‍टेडियम में झूम उठे. 

MS Dhoni New Record: आईपीएल के इतिहास में एमएस धोनी ने रचा एक और नया कीर्तिमान, 2 छक्‍के लगाकर बना दिया ये रिकॉर्ड

MS Dhoni New Record: आईपीएल 2023 में सोमवार को खेले गए मैच में चेन्‍नई सुपर किंग्‍स के कप्‍तान एमएस धोनी ने नया कीर्तिमान रच दिया. लखनऊ सुपर जायंट्स के साथ खेले गए मैच में धोनी आईपीएल में अपने 5 हजार रन पूरे कर लिए. यह कारनामा करने वाले धोनी पांचवें भारतीय और दुनिया के सातवें बल्‍लेबाज बन गए. तो आइये जानते हैं आईपीएल में पांच हजार रन बनाने वाले चार अन्‍य भारतीय खिलाड़ी कौन हैं.  

मात्र 8 रन दूर थे 
एमएस धोनी आईपीएल में अपने 5 हजार रन बनाने से मात्र 8 रन दूर थे. सोमवार को लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच मैच खेला गया. लखनऊ सुपर जायंट्स का आखिरी ओवर यानी 20 ओवर चल रहा था, तभी मैदान में चेन्‍नई सुपर किंग्‍स के कप्‍तान एमएस धोनी उतरे. उन्‍होंने लखनऊ के गेंदबाज मार्क वुड की गेंद पर दो लगातार छक्‍के जड़ दिए. इसी के साथ धोनी ने अपने 5 हजार रन का आंकड़ा पार कर गए. 

236 मैच खेले 
बता दें कि एमएस धोनी ने आईपीएल के 236 मैचों की 208 पारियों में अब तक कुल 5004 रन बनाए हैं. चेन्नई सुपरकिंग्स की तरफ से सुरेश रैना के बाद वह पांच हजार रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज बने हैं. वहीं, आईपीएल इतिहास में पांच हजार रन पूरा करने वाले वह सातवें खिलाड़ी हैं. चार अन्‍य भारतीय खिलाड़ी इस सूची में धोनी से ऊपर हैं. 

धोनी से पहले सूची में ये भारतीय 
धोनी से पहले जिन चार भारतीय खिलाड़ियों ने पांच हजार रन बनाए हैं उनमें विराट कोहली, शिखर धवन, रोहित शर्मा और सुरेश रैना का नाम दर्ज है. वहीं, दो विदेशी खिलाड़ी डेविड वार्नर और एबी डिवीलियर्स भी आईपीएल में यह कारनामा कर चुके हैं. 

विराट के 6 हजार से ज्‍यादा रन 
विराट कोहली आईपीएल के 224 मैचों में 6706 रन बनाकर सबसे टॉप पर हैं. उनके बाद शिखर धवन ने 207 मैचों में 6283 रन बनाकर दूसरे नंबर पर हैं. इससे पहले लखनऊ सुपर जाएंट्स के खिलाफ मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई सुपरकिंग्स ने 217 रनों का लक्ष्‍य रखा है. 

WATCH: IPL में कहां से आते हैं पैसे, समझिये टीम मालिक और BCCI की कैसे होती है कमाई

Trending news