पाकिस्तान को आर्मी चीफ की चेतावनी- सेना बोलती नहीं करती है
Advertisement

पाकिस्तान को आर्मी चीफ की चेतावनी- सेना बोलती नहीं करती है

सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत ने आज कड़ा रूख अपनाते हुए कहा कि नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तानी सेना ने हमारे दो सुरक्षाकर्मियों के शवों को जिस प्रकार क्षत विक्षत किया है ,भारत भी शत्रु की ऐसी हरकतों पर जवाबी कार्रवाई करेगा .

आर्मी चीफ रावत ने कहा कि सेना घाटी में आतंकियों की घुसपैठ को लेकर अलर्ट है.

नई दिल्ली: पाकिस्तान की बर्बरता पर देश के आर्मी चीफ जेनरल बिपिन रावत ने बड़ा बयान दिया है. सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत ने आज कड़ा रूख अपनाते हुए कहा कि नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तानी सेना ने हमारे दो सुरक्षाकर्मियों के शवों को जिस प्रकार क्षत विक्षत किया है , भारत भी शत्रु की ऐसी हरकतों पर जवाबी कार्रवाई करेगा .

संभावित कार्रवाई का ब्यौरा साझा करने से इंकार 

जनरल रावत ने इस घटना में भारत की संभावित कार्रवाई के ब्यौरे साझा करने से इंकार कर दिया. कुछ दिनों पहले नियंत्रण रेखा के समीप पाकिस्तानी सैन्य कर्मियों ने हमारी सेना के एक नायब सूबेदार और बीएसएफ के हेड कांस्टेबल की जान लेकर उनका शव क्षत विक्षत कर दिया था.उन्होंने पाकिस्तान को चेतावनी देते हुए कहा है कि सेना जवाब नहीं देती बल्कि कार्रवाई करके दिखाती है. आतंकी घुसपैठ रोकने के लिए राज्य में सेना पूरी तरह अलर्ट है. बैंकों में लूटपाट की घटनाओं को रोकने के लिए सेना सर्च ऑपरेशन कर रही है. उन्होंने कहा कि इस घटना के बाद जम्मू कश्मीर में घुसपैठ रोधी तंत्र को और चौकन्ना कर दिया गया है उन्होंने कहा, ‘हम पहले से आगे की योजनाओं के बारे में चर्चा नहीं करते. हम क्रियान्वयन के बाद ब्यौरे साझा करते हैं.’

और पढ़ें: पाकिस्तान की बर्बरता से गुस्से में अमरिंदर सिंह, बोले- एक के बदले तीन के सिर काटो

सेना घाटी में आतंकियों की घुसपैठ को लेकर अलर्ट 

आर्मी चीफ रावत ने कहा कि सेना घाटी में आतंकियों की घुसपैठ को लेकर अलर्ट है. घुसपैठ वाली जगहों पर पहले के मुकाबले सुरक्षा चाक-चौबंद कर दी गई है. आतंकी इन्हीं दिनों में घुसपैठ ज्यादा करते हैं क्योंकि इस वक्त बर्फ पिघलने लगती है. सेना घुसपैठ और आतंकी वारदातों को लेकर पूरी तरह सजग और अलर्ट है. 

और पढ़ें: सैनिकों के शवों से बेअदबी पर भारत सख़्त, पाकिस्तानी दूत को तलब कर सौंपे सबूत

दक्षिण कश्मीर में आतंकवादी विरोधी बड़ा अभियान शुरू

सुरक्षा बलों ने दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिले के कई इलाकों में आतंकवादियों के खिलाफ आज एक बड़ा अभियान शुरू किया , लेकिन पथराव करने वाली भीड़ उनके प्रयासों में बाधा डाल रही है। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि सुरक्षा बलों ने आतंकवादियों की मौजूदगी की जानकारी मिलने के बाद शोपियां जिले के जैनपोर के छह गांवों में ये अभियान शुरू किए।

कई बैंकों पर हुए है हमले 

इस माह दक्षिण कश्मीर के कई बैंकों में विशेषकर शोपियां और पुलवामा जिले के बैंकों में अनेक हमले हुए हैं। पुलिस अधिकारी ने बताया कि आधी रात को शुरू किए इस अभियान में बड़ी संख्या में सुरक्षा बल शामिल हैं। अधिकारी ने बताया कि हालांकि इन इलाकों में कुछ समूहों के सुरक्षा बलों पर पथराव करने से अभियान बाधित हो रहा है। उन्होंने बताया कि पथराव करने वालों को भगाने के लिए अतिरिक्त सुरक्षा बलों को मौके पर भेजा गया है। उन्होंने बताया कि सुरक्षा बलों और पथराव करने वालों के बीच झड़पों में अभी तक किसी के हताहत होने की कोई रिपोर्ट नहीं है, अभियान अभी जारी है।

सैनिकों के सिर काटने का मुद्दा : पाक उच्चायुक्त तलब 

जम्मू-कश्मीर में भारतीय सेना के दो कर्मियों का सिर काटे जाने की घटना को भड़काने की पुरजोर कार्रवाई करार देते हुए भारत ने आज सख्त लहजे में कहा कि उसके पास इस बात के पर्याप्त सबूत हैं कि इस बर्बर, नृशंस और अमानवीय घटना में पाकिस्तानी सेना का हाथ है और इसके लिए जिम्मेदार सैनिकों एवं कमांडरों के खिलाफ कार्रवाई करने को कहा . इस घटना से आक्रोशित भारत ने पाकिस्तान के उच्चायुक्त अब्दुल बासित को तलब किया और इस घटना के सबूत पाकिस्तानी उच्चयुक्त से साझा किए.

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता गोपाल वागले ने संवाददाताओं से कहा, ‘ विदेश सचिव ने पाकिस्तानी उच्चायुक्त को तलब कर स्पष्ट किया कि सैनिकों के शवों को क्षत विक्षत करने को भारत भड़काने की पुरजोर कार्रवाई मानता है और हमारे पास इस बात के साक्ष्य हैं कि इसमें पाकिस्तानी सेना का हाथ है . ’ उन्होंने कहा कि एक मई को नियंत्रण रेखा पार करके पाकिस्तानी सैनिकों ने इस नृशंस, बर्बरतापूर्ण और अमानवीय घटना को अंजाम दिया जो सभ्यता के सभी मापदंडों से परे है . इस घटना से पूरा देश आक्रोशित है .

पाकिस्तानी सैनिकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग

प्रवक्ता ने बताया कि इस नृशंस हत्या से पहले पाकिस्तानी चौकियों से गोलीबारी की आड़ में पाकिस्तानी सैनिक कृष्णा घाटी में नियंत्रण रेखा पार करके इस ओर आए . भारतीय सैनिकों के खून के नमूनों और उनकी निशानदेही से स्पष्ट है कि वे आए और फिर इस नृशंस घटना को अंजाम देने के बाद वापस लौटे . इस घटना से आक्रोशित भारत ने आज पाकिस्तान के उच्चायुक्त अब्दुल बासित को तलब किया और इस घटना के लिए जिम्मेदार पाकिस्तानी सैनिकों एवं कमांडरों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. 

Trending news