पश्चिम बंगाल: बीजेपी नेता दिलीप घोष बोले, टीएमसी कार्यकर्ताओं ने मेरे काफिले पर किया हमला
Advertisement

पश्चिम बंगाल: बीजेपी नेता दिलीप घोष बोले, टीएमसी कार्यकर्ताओं ने मेरे काफिले पर किया हमला

तृणमूल के हुगली जिला अध्यक्ष तपन दासगुप्ता ने घटना में पार्टी समर्थकों की किसी भी भूमिका से इंकार किया.

फाइल फोटो

कोलकाता: पश्चिम बंगाल बीजेपी अध्यक्ष दिलीप घोष ने रविवार को दावा किया कि तृणमूल कांग्रेस के समर्थकों ने हुगली जिले के दानकुनी इलाके में उनके काफिले पर हमला किया. सत्तारूढ़ दल टीएमसी ने उनके इस दावे का खंडन किया. घोष ने आरोप लगाया कि वह और बीजेपी के अन्य नेता जिले के मोशत में एक रैली के बाद लौट रहे थे, तभी उनके काफिले को निशाना बनाया गया. तृणमूल के हुगली जिला अध्यक्ष तपन दासगुप्ता ने घटना में पार्टी समर्थकों की किसी भी भूमिका से इंकार किया और कहा, "बीजेपी एक बार फिर नाटक कर रही है."

घोष ने कहा कि हमले में पार्टी के कुछ नेता घायल हो गए. उन्होंने दावा किया, "रविवार को इलाके में एक बड़ी रैली हुई. स्थानीय तृणमूल नेता भारी भीड़ से परेशान हो गए और हमारे काफिले पर हमला किया. हमारे कई कार्यकर्ता घायल हो गए." बीजेपी की हुगली इकाई ने कहा कि वह इस घटना के संबंध में पुलिस में शिकायत दर्ज कराएगी. हुगली के पुलिस अधीक्षक सुकेश जैन से इस संबंध में संपर्क नहीं हो सका.

(इनपुट भाषा से)

Trending news