क्या कोरोना वायरस को रोकने से आर्थिक मंदी का शिकार हो जाएगी दुनिया? IMF ने दिया बड़ा बयान
Advertisement
trendingNow1657231

क्या कोरोना वायरस को रोकने से आर्थिक मंदी का शिकार हो जाएगी दुनिया? IMF ने दिया बड़ा बयान

अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) ने कहा कि कोरोना वायरस (Corona Virus) महामारी से विश्व भर में दूरगामी प्रभाव पड़ा है, और इसके प्रसार को रोकने की कीमत आर्थिक मंदी है.

क्या कोरोना वायरस को रोकने से आर्थिक मंदी का शिकार हो जाएगी दुनिया? IMF ने दिया बड़ा बयान

बीजिंग: अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) ने कहा कि कोरोना वायरस (Corona Virus) महामारी से विश्व भर में दूरगामी प्रभाव पड़ा है, और इसके प्रसार को रोकने की कीमत आर्थिक मंदी है. चीन ने आर्थिक विकास के क्षेत्र में कठिन विकल्प दिया है, लेकिन उसके अनुभव से प्रतीत होता है कि सही नीति अपनाना महामारी के फैलाव और इससे पैदा होने वाले कुप्रभाव को कम करने के लिए कारगर है. 

  1. प्रसार को रोकने की कीमत आर्थिक मंदी- IMF
  2. अभी भी महामारी का खतरा बना हुआ है- IMF
  3. देश-विदेश यात्रा की बहाली से जोखिम बढ़ेगा- IMF

ये भी पढ़ें- चीन: वुहान को कोरोना वायरस से मिली राहत, नहीं मिला कोई नया केस

आईएमएफ ने कहा कि वर्तमान में छोटे-मझौले कारोबारों और कमजोर समुदायों के समर्थन के क्षेत्र में चीन सरकार द्वारा की गई कोशिशों का सक्रिय आंकलन किया गया. इसके साथ ही आईएमएफ ने चेतावनी देते हुए कहा कि अभी भी महामारी का खतरा बना हुआ है. 

ये भी देखें- 

आईएमएफ ने कहा कि देश-विदेश यात्रा की बहाली से जोखिम बढ़ेगा. आईएमएफ ने महामारी का मुकाबला करने के लिए अंतरराष्ट्रीय सहयोग की अपील की. (साभार-चाइना रेडियो इंटरनेशनल, पेइचिंग)

 

Trending news