AIIMS Delhi में निकली बंपर वैकेंसी, जानें सेलेक्शन प्रोसेस, योग्यता व अन्य डिटेल
Advertisement
trendingNow11440492

AIIMS Delhi में निकली बंपर वैकेंसी, जानें सेलेक्शन प्रोसेस, योग्यता व अन्य डिटेल

AIIMS Delhi Recruitment 2022: एम्स दिल्ली की ओर से ग्रुप ए, बी और सी के 254 पदों पर वैकेंसी निकाली गई है. अभ्यर्थी 19 नवंबर 2022 से ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे.     

AIIMS Delhi में निकली बंपर वैकेंसी, जानें सेलेक्शन प्रोसेस, योग्यता व अन्य डिटेल

AIIMS Delhi Recruitment 2022: अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) की तरफ से ग्रुप ए, बी और सी के खाली पड़े पदों विभिन्न पदों पर वैकेंसी निकाली गई है. इस वैकेंसी के जरिए कुल 254 पदों पर भर्तियां की जाएंगी. इस भर्ती का नोटिफिकेशन एम्स दिल्ली द्वारा जारी कर दिया गया है. जारी किए गए नोटिफिकेशन के मुताबिक, इन विभिन्न पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया 19 नवंबर 2022 से शुरू की जाएगी और अभ्यर्थी 19 दिसंबर 2022 तक इन पदों के लिए आवेदन कर सकेंगे. 

AIIMS Delhi Recruitment 2022: महत्वपूर्ण तारीखें
1. नोटिफिकेशन जारी होने की तारीख - 12 नवंबर 2022
2. ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तारीख - 19 नवंबर 2022
3. ऑनलाइन आवेदन करने की आखिरी तारीख - 19 दिसंबर 2022
4. परीक्षा की तारीख - जल्द ही घोषित की जाएगी

AIIMS Delhi Recruitment 2022: वैकेंसी डिटेल
1. साइंटिस्ट II - 01 पद
2. साइंटिस्ट II (सीसीआरएफ) - 04 पद
3. क्लीनिकल साइकोलॉजिस्ट/साइकोलॉजिस्ट - 01 पद
4. साइंटिस्ट I - 03 पद
5. मेडिकल फिजिसिस्ट - 03 पद
6. चिकित्सा भौतिक विज्ञानी (परमाणु चिकित्सा विभाग) - 01 पद
7. रक्त आधान अधिकारी - 02 पद
8. सहायक रक्त आधान अधिकारी - 02 पद
9. जनरल ड्यूटी मेडिकल ऑफिसर - 10 पद
10. प्रोग्रामर - 03 पद
11. परफ्यूजनिस्ट - 01 पद
12. सहायक आहार विशेषज्ञ - 05 पद
13. चिकित्सा समाज सेवा अधिकारी जी.डी. II - 10 पद
14. जूनियर फिजियोथेरेपिस्ट/ऑक्यूपेशनल थेरेपिस्ट - 05 पद
15. स्टोर कीपर (ड्रग्स) - 09 पद
16. स्टोर कीपर (सामान्य) - 03 पद
17. जूनियर इंजीनियर (ए / सी और रेफरी) - 02 पद
18. जूनियर इंजीनियर (सिविल) - 04 पद
19. जूनियर इंजीनियर (इलेक्ट्रिकल) - 02 पद
20. तकनीशियन (रेडियो थेरेपी) - 03 पद
21. सांख्यिकी सहायक - 02 पद
22. नेत्र तकनीशियन ग्रेड I - 03 पद
23. तकनीशियन (रेडियोलॉजी) - 12 पद
24. फार्मासिस्ट जी.डी. II - 18 पद
25. जूनियर फोटोग्राफर - 03 पद
26. ऑपरेशन थियेटर सहायक - 44 पद
27. स्वच्छता निरीक्षक जी.डी. II - 04 पद
28. न्यूक्लियर मेडिकल टेक्नोलॉजिस्ट - 01 पद
29. स्टेनोग्राफर - 14 पद
30. दंत तकनीशियन ग्रेड II - 03 पद
31. सहायक वार्डन - 01
32. सुरक्षा - फायर गार्ड ग्रेड - II 35 पद
33. कनिष्ठ प्रशासनिक सहायक - 40 पद
- कुल - 254 पद

AIIMS Delhi Recruitment 2022: शैक्षिक योग्यता
जो अभ्यर्थी इस भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उन्हें एम्स दिल्ली रिक्रूटमेंट नेटिफिकेशन 2022 की पीडीएफ में दी गई सभी एलिजिबिलिटी कंडीशन को पूरा करना होगा. आप नीचे दिए गए नोटिफिकेशन के डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके भी पद के अनुसार एलिजिबिलिटी चके कर सकते हैं.  

AIIMS Delhi Recruitment 2022: अधिकतम आयु सीमा
इन पदों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी की आयु 27 साल से 45 साल के बीच होनी चाहिए. हालांकि, आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को सरकारी नियमों के अनुसार, अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी.

AIIMS Delhi Recruitment 2022: आवेदन शुल्क 
इस भर्ती प्रक्रिया के तहत इन पदों के लिए आवेदन करने वाले जनरल और ओबीसी कैटेगरी के अभ्यर्थियों को आवेदन शुल्क के तौर पर 3000 रुपये का भुगतान करना होगा, जबकि एससी / एसटी / ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के छात्रों को आवेदन शुल्क के तौर पर 2400 रुपये जमा करने होंगे. 

AIIMS Delhi Recruitment 2022: चयन प्रक्रिया
इन विभिन्न पदों पर अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल टेस्ट के आधार पर किया जाएगा.

Trending news