एयर इंडिया ने 500 पदों पर मंगाए आवेदन, ये है पूरा प्रोसेस
Advertisement

एयर इंडिया ने 500 पदों पर मंगाए आवेदन, ये है पूरा प्रोसेस

एयर इंडिया लिमिटेड ने 500 पदों पर नियुक्तियां करने के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. ये भर्तियां केबिन क्रू के 500 पदों पर की जाएंगी. अविवाहित पुरुष और महिला उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं.

एयर इंडिया ने 500 पदों पर मंगाए आवेदन, ये है पूरा प्रोसेस

नई दिल्ली : एयर इंडिया लिमिटेड ने 500 पदों पर नियुक्तियां करने के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. ये भर्तियां केबिन क्रू के 500 पदों पर की जाएंगी. अविवाहित पुरुष और महिला उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन है. सभी पदों पर नियुक्तियां नॉर्दर्न रीजन दिल्ली और वेस्टर्न रीजन मुंबई के लिए की जाएंगी. अंतिम रूप से चयनित आवेदकों की नियुक्ति पांच साल के लिए अनुबंध पर की जाएगी. ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 12 मार्च 2018 है. पदों से संबंधित योग्यता, वेतनमान और आवेदन आदि से जुड़ी अन्य सभी जानकारियां इस प्रकार हैं...

  1. 12 मार्च 2018 तक आवेदन कर सकते हैं इच्छुक अभ्यर्थी
  2. एयर इंडिया के दिल्ली और मुंबई रीजन के लिए 500 रिक्तिंयां
  3. अनारक्षित व ओबीसी अभ्यर्थियों के लिए 1000 रुपये शुल्क

रीजन के अनुसार रिक्तियां

  • दिल्ली रीजन, कुल पद : 450 (महिलाएं, पद : 300)
  • मुंबई रीजन, कुल पद : 50 (महिलाएं, पद : 37)

योग्यता
पदों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी ने मान्यता प्राप्त स्कूल शिक्षा बोर्ड से बारहवीं की परीक्षा उत्तीर्ण की हो. साथ ही एक साल का अनुभव हो. इसके अलावा अभ्यर्थी हिंदी और अंग्रेजी भाषा बोलने में सक्षम होना चाहिए.

लंबाई

  • पुरुष : 163 सेंटीमीटर
  • महिला : 154.5 सेंटीमीटर

आयु सीमा
अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम 35 वर्ष हो. आयुसीमा का निर्धारण 12 मार्च 2018 के आधार पर किया जाएगा.

भर्ती परीक्षा में शून्य नंबर लाने वालों को भी क्लर्क-PO की नौकरी देगा भारतीय स्टेट बैंक!

मासिक वेतन : 18,400 रुपये प्रति माह. ट्रेनिंग के दौरान 15,000 रुपये प्रति माह का स्टाइपेंड दिया जाएगा.

आवेदन शुल्क
अनारक्षित और ओबीसी अभ्यर्थियों के लिए 1000 रुपये. एससी/ एसटी के लिए किसी प्रकार का कोई शुल्क देय नहीं है. शुल्क का भुगतान डिमांड ड्राफ्ट से करना होगा. डीडी, एयर इंडिया लिमिटेड के पक्ष में दिल्ली में देय होना चाहिए.

आवेदन प्रक्रिया
आवेदन के इच्छुक अभ्यर्थी एयर इंडिया की वेबसाइट www.airindia.in पर जाएं.  यहां करियर्स लिंक पर क्लिक कर संबंधित पदों के विज्ञापन पर क्लिक करें. अब विज्ञापन को ध्यान पूर्वक पढ़ें और अपनी योग्यता जांच लें. इसके बाद निर्देशानुसार ऑनलाइन आवेदन पत्र भरें.

ग्रेजुएट छात्रों के लिए सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा मौका, ऐसे करें आवेदन

महत्वपूर्ण तिथियां

  • ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि : 12 मार्च 2018
  • लिखित परीक्षा की तिथि : 18 मार्च 2018

Trending news