यदि आपके पास है ड्राइविंग लाइसेंस, तो आपके लिए CISF ने निकाली 447 वैकेंसी
Advertisement
trendingNow1378901

यदि आपके पास है ड्राइविंग लाइसेंस, तो आपके लिए CISF ने निकाली 447 वैकेंसी

जनरल कैटेगरी और ओबीसी कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 100 रुपए हैं. आवेदन शुल्क SBI चालान के जरिए या फिर ऑनलाइन जमा किए जा सकते हैं. 

19 मार्च की शाम 5 बजे तक कर सकते हैं ऑनलाइन आवेदन (प्रतीकात्मक फोटो)

नई दिल्ली: सेंट्रल इंडस्ट्रियल सिक्योरिटी फोर्स (CISF) ने 447 पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन निकाला है. ये आवेदन कांस्टेबल-ड्राइवर और कांस्टेबल-ड्राइवर कम पंप ऑपरेटर के लिए निकाले गए हैं. कांस्टेबल-ड्राइवर के लिए 344 पद और कांस्टेबल-ड्राइवर कम पंप ऑपरेटर के लिए 103 पद निकाले गए हैं. ऑनलाइन आवेदन आप 19 मार्च की शाम 5 बजे तक कर सकते हैं.

  1. कांस्टेबल-ड्राइवर के लिए 344 पदों पर वैकेंसी
  2. कांस्टेबल-ड्राइवर कम पंप ऑपरेटर के लिए 103 पद 
  3. उम्मीदवार की उम्र सीमा 21 से 27 साल के बीच

कांस्टेबल-ड्राइवर पद के लिए पात्रता
उम्मीदवार कम से कम 10वीं पास हो साथ ही उसके पास भारी वाहन या हल्के वाहन चलाने का ड्राइविंग लाइसेंस जरूरी है. उम्मीदवार की उम्र सीमा 21 से  27 साल के बीच है.

चयन प्रक्रिया
ऑनलाइन आवेदन करने वाले छात्रों का चयन ऑनलाइन लिखित परीक्षा के आधार पर होगी. लिखित परीक्षा के बाद फिजिकल टेस्ट होगा. फिजिकल टेस्ट कई चरणों में पूरा होता है. फिजिकल टेस्ट पूरा करने के बाद दस्तावेजों की जांच होती है. वहां की प्रक्रिया पूरी होने के बाद मेडिकल टेस्ट होता है.

आवेदन शुल्क
जनरल कैटेगरी और ओबीसी कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 100 रुपए हैं. आवेदन शुल्क SBI चालान के जरिए या फिर ऑनलाइन जमा किए जा सकते हैं. एससी और एसटी कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए कोई आवेदन शुल्क नहीं है.

कैसे करें आवेदन
योग्य उम्मीदवार CISF की वेबसाइट, www.cisfrectt.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. वेबसाइट पर एक फॉर्म खुलेगा जिसमें जरूरी जानकारी भरनी होगी. जानकारी भरने के साथ-साथ अपडेटेड फोटो और सिग्नेचर को ऑनलाइन भरना होगा.

Trending news