RRB Group D exam 2018 : रेलवे ने जारी की ये महत्वपूर्ण जानकारी, जानें किस शहर में है आपकी परीक्षा
Advertisement

RRB Group D exam 2018 : रेलवे ने जारी की ये महत्वपूर्ण जानकारी, जानें किस शहर में है आपकी परीक्षा

RRB Group D exam 2018 : रेलवे भर्ती बोर्ड ने RRB Group D भर्ती के लाखों अभ्यर्थियों की परीक्षा से संबंधित सूचनाएं जारी कर दी हैं.

रेलवे भर्ती बोर्ड ने RRB Group D भर्ती के लिए 16 अक्टूबर से होने वाली परीक्षाओं की सूचना जारी की (फाइल फोटो)

नई दिल्ली : RRB Group D exam 2018 : रेलवे भर्ती बोर्ड ने RRB Group D भर्ती के लाखों अभ्यर्थियों की परीक्षा से संबंधित सूचनाएं जारी कर दी हैं. ये जानकारी RRB ने अपनी अधिकारिक वेबसाइट पर शुक्रवार शाम को जारी कीं. रेलवे की ओर से पहले सूचना दी गई थी कि परीक्षा डिटेल्स शाम 5 बजे तक जारी की जाएगी. लेकिन बाद में इसमें बदलाव कर उम्मीदवारों की परीक्षा डिटेल्स शाम 6 बजे से पहले ही जारी कर दिया गया.

  1. रेलवे भर्ती बोर्ड ने RRB Group D भर्ती के लिए 16 अक्टूबर से होने वाली परीक्षाओं की सूचना जारी की
  2. अभ्यार्थी RRB की वेबसाइट पर जा कर परीक्षा किस शहर में होगी और कितने बजे होगी ये जानकारी ले सकते हैं
  3. जारी की गई जानकारी 16 से 29 अक्टूबर के बीच होने वाली परीक्षाओं के संबंध में दी गई है

16 अक्टूबर से होने वाली परीक्षाओं की जानकारी जारी की गई
9 सितंबर को उन उम्मीदवारों की परीक्षा डिटेल्स जारी की गई थीं जिनकी परीक्षाएं 16 अक्टूबर से पहले होनी थी. 16 अक्टूबर से बाद होने वाली परीक्षाओं की डिटेल्स 05 अक्टूबर की शाम जारी की गईं हैं. आरआरबी की ओर से दी गई जानकारी के तहत परीक्षा संबंधी ये सूचनाएं 26.10.2018 तक होने वाली RRB Group D की परीक्षाओं के लिए जारी की गईं हैं. बाकी की परीक्षाओं के संबंध में जानकारी 18 अक्तूबर तक आने की संभावना है. 18 अक्टूबर को जारी होने वाली जानकारी 29 अक्टूबर के बाद शुरू होने वाली परीक्षाओं के शिड्यूल के संबंध में होंगी.

29 अक्टूबर से शुरू हाे रही परीक्षा के संबंध में जानकारी 18 अक्टूबर को जारी होगी
RRB की वेबसाइट पर दी गई सूचना में लिखा गया है कि, 'उम्मीदवार, कृपया ध्यान दें- जिन उम्मीदवारों की परीक्षा 26 अक्टूबर से होती हैं उनकी परीक्षा शहर में होगी और क्या शिड्यूल होगा इस बारे में जानकारी उपलब्ध करायी जा रही है. 29 अक्टूबर के बाद होने वाली परीक्षाओं की जानकारी 18 अक्टूबर को जारी की जाएगी.  

ये भी पढ़ें : इस शहर में जल्द शुरू होगा देश की सबसे हाईटेक रेलगाड़ी 'ट्रेन 18' का ट्रायल

ऐसे प्राप्त करें अपनी परीक्षा के संबंध में जानकारी
1) सबसे पहले RRB की आधिकारिक वेबसाइट को खोलें.
2) वेबसाइट खुलने पर यहां 21 आरआरबी के लिंक लिए गए हैं. इसमें से आप अपना RRB चुनें.
3) आपके अपने RRB पर क्लिक कलने पर लिंक खल जाएगा. यहां होम पेज पर दिए गए गए ''परीक्षा शहर तथा दिनांक की जानकारी'' या ''Login Link for Exam City and Date intimation'' पर क्लिक करना होगा.
4) मांगी गई सूचना जैसे- यूजर आईडी व जन्मतिथि) डालकर लॉग इन करें.
5) सब्मिट बटन क्लिक करते ही आपकी परीक्षा किस शहर में है और कितने बजे से है इसकी जानकारी उपलब्ध हो जाएगी.  

 

 

Trending news