भारतीय डाक में निकली वेकैंसी, जानें कब तक कर सकते हैं आवेदन
Advertisement

भारतीय डाक में निकली वेकैंसी, जानें कब तक कर सकते हैं आवेदन

आवेदक की उम्र हर हाल में 18 से 27 साल के बीच होनी चाहिए.

प्रतीकात्मक फोटो.

नई दिल्ली: भारतीय डाक ने अपने खाली पड़े पदों पर नियुक्ति करने का फैसला किया है. इस संबंध में विभाग ने दसवीं पास उम्मीदवारों के लिए अवसर प्रदान करते हुए अधिसूचना जारी की है. इसके मुताबिक विभाग स्टाफ कार ड्राइवर के पद पर नियुक्ति करेगा. यह वेकैंसी फिलहाल कोच्चि और केरल के लिए है. 

आवेदन से पहले ध्यान रखें
उम्मीदवार के पास हल्के और भारी वाहन चलाने का ड्राइविंग लाइसेंस होना जरूरी है. साथ ही उम्मीदवार को मोटर मेकैनिक का काम समझ में आता हो और हर तरह के वाहन चलाने का न्यूनतम तीन साल का अनुभव होना चाहिए.

उम्रसीमा
-आवेदक की उम्र हर हाल में 18 से 27 साल के बीच होनी चाहिए.
योग्यता
- किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या संस्थान से 10वीं पास होना चाहिए
- मोटर मेकैनिक की जानकारी होनी चाहिए
- हल्के और भारी वाहन चलाने के लिए ड्राइविंग लाइसेंस होना चाहिए
- वाहन चलाने का न्यूनतम तीन साल का अनुभव होना जरूरी है

fallback

चयन की प्रक्रिया
उम्मीदवार का चयन उनकी ड्राइविंग क्षमता को परख कर किया जाएगा. इसमें यह देखा जाएगा कि हल्के और भारी वाहन चलाने में उनकी कुशलता कितनी है. टेस्ट की तारीख और जगह की जानकारी योग्य उम्मीदवारों को अलग से दी जाएगी. आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 अक्टूबर 2018 है.

Trending news